सीवीसी थॉमस इस्तीफा नहीं देंगे
२९ जनवरी २०११केंद्रीय सतर्कता आयुक्त सीवीसी के रूप में पीजे थॉमस की भूमिका की काफी आलोचना हो रही है क्योंकि उन के खिलाफ केरल में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. 3 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट उनके मामले पर फैसला लेगी जिसके बाद पीजे थॉमस अपने इस्तीफे पर विचार करेंगे.
थॉमस के करीबी जानकारों के मुताबिक थॉमस जानना चाहते हैं कि सर्वोच्च न्यायालय सतर्कता आयुक्त के रूप में उनकी नियुक्ति के बारे में क्या कहता है. उसके बाद ही वे फैसला लेंगे कि उन्हें जांच आयुक्त के पद पर रहना है या नहीं. थॉमस को जानने वालों का कहना है कि वे सरकार और विपक्षी पार्टी के बीच राजनीतिक झगड़े का मुद्दा बन गए हैं और इस झगड़े में उनकी अपनी भूमिका बहुत कम है.
उनके जानकारों के मुताबिक थॉमस का मानना है कि उन्होंने सीवीसी की हैसियत से कोई गलत काम नहीं किया है जिसकी वजह से उन्हें इस्तीफा देना चाहिए या उन्हें इस पद से हटाया जाना चाहिए.
रिपोर्टः पीटीआई/एमजी
संपादनः आभा एम