सोने का जादू
इंसान कई सौ सालों से सोने का दीवाना है. इसके लिए उसने पुराने समय में पत्थरों के औजारों से सुरंगे बनाई और सोना ढूंढा. आज अफ्रीकी महाद्वीप सहित कई देशों में सोने के खनन की होड़ जारी है. चाहे कितना ही जोखिम क्यों न हो...
उपहार
भारत में शादी, त्योहार में सोना बड़े शौक से लिया दिया जाता है. सच ही कहते हैं.. सोना कितना सोना है...
कण कण कीमती
सोने का हर कण कीमती है. सोना खोजने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते. नदी किनारे घंटों पानी छानते हैं कि कहीं एक आध सोने का टुकड़ा इसमें से निकल जाए.
कतरा ही सही
अफ्रीकी देश तंजानिया में भी सोने की खान है. वैसे तो यहां बड़ी कंपनियां खनन करती हैं लेकिन आस पास के निवासी कुछ सुनहरे टुकड़े पाने का कोई मौका नहीं गंवाते.
सुनहरा आकर्षण
बाजारों और बैंकों में लकलक चमकते सोने को देखकर पहली बार में ख्याल ही नहीं आता कि इसके पीछे कितनी मेहनत और कितनी परेशानियां छिपी हैं. कैसे बड़ी बड़ी कंपनियां अफ्रीका के सीने में विस्फोट कर सोना निकाल रही हैं.
तलाश
कई अफ्रीकी देशों में सोने की खानें हैं. लोग अवैध तरीके से पत्थरों में सोना ढूंढते हैं और फिर इसे धो धो कर साफ करते हैं. यह तस्वीर माली के कायेस इलाके की है.
सोने में लदा
पूर्वी कांगो में एक सोने की खान में काम करता हुआ मजदूर. कांगो खनिज पदार्थों से संपन्न इलाका है लेकिन यहां के लोग राजनीतिक संघर्ष में पिसे हुए.
हजारों साल पुरानी
जॉर्जिया के टिबलिसी इलाके में हजारों साल पुरानी सोने की खान मिली है. जिसे कांस्य युग के लोगों ने पत्थरों से काट काट कर बनाया था. छोटी मोटी नहीं जमीन के नीचे उन्होंने 70 मीटर की सुरंग बनाई सोना निकालने के लिए.
घुसपैठ से
सोने की खदानों से निकले पत्थरों का इंतजार लोग करते हैं कि कहीं से कुछ सोना निकल आए और उनकी तकदीर चमक जाए. कई लोग पुश्तैनी काम छोड़ कर इसमें लगे हैं क्योंकि पैसा काफी है.
गहने
दुनिया भर में लोग सोने के दीवाने हैं. ये दीवानगी खास तौर पर एशियाई और मध्य एशियाई देशों में ज्यादा दिखाई देती है.
ईरान में
भारत के अलावा पाकिस्तान, अफगानिस्तान श्रीलंका से लेकर जॉर्जिया, ईरान, इराक सहित अरब अमीरात के देशों में भी सोना काफी पसंद किया जाता है.