1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हांगकांग छोड़ कर भागा टिक टॉक

७ जुलाई २०२०

फेसबुक, ट्विटर और गूगल का कहना है कि हांगकांग सरकार ने उनसे जो यूजर डाटा मांगा था फिलहाल वे वह जानकारी नहीं देंगी. वहीं टिक टॉक ने हांगकांग को अलविदा कहने का फैसला किया है.

https://p.dw.com/p/3euWo
Hongkong Protestierende mit Smartphone
तस्वीर: picture-alliance/ZUMA Wire/SOPA Images/G. So

चीन में अमेरिकी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म प्रतिबंधित हैं. फायरवॉल के जरिए चीन इन्हें ब्लॉक करता है. लेकिन हांगकांग में अब तक ऐसा नहीं था. अब नया कानून लागू होने का बाद कंपनियां समझने की कोशिश कर रही हैं कि उनके लिए इसका क्या मतलब है. फेसबुक, माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, ट्विटर और जूम समेत अमेरिका की सभी बड़ी इंटरनेट कंपनियों का कहना है कि वे फिलहाल हांगकांग प्रशासन की यूजर डाटा की मांग का जवाब नहीं दे रही हैं.

व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम भी फेसबुक के अंतर्गत ही आते हैं. कंपनी ने अपने औपचारिक बयान में कहा है कि वह नेशनल सिक्यूरिटी लॉ की समीक्षा कर रही है और कानूनी दांवपेंच समझने के बाद ही कोई जवाब देने की हालत में होगी. गूगल और ट्विटर ने भी कहा कि कानून लागू होते ही उन्होंने भी हांगकांग प्रशासन की मांग को रिव्यू करने के लिए भेज दिया है. कुछ इसी तरह के बयान जूम और माइक्रोसॉफ्ट ने भी जारी किए. वहीं एप्पल का कहना है कि उससे इस तरह की कोई मांग नहीं की गई. एप्पल के अनुसार "लीगल असिस्टेंस" संधि के तहत हांगकांग अगर कोई भी जानकारी चाहता है, तो उसे अमेरिका के कानून मंत्रालय के जरिए यह मांग रखनी होगी. 

हांगकांग को टिक टॉक का अलविदा

इन सब कंपनियों से अलग टिक टॉक ने बड़ा फैसला लेते हुए हांगकांग में अपनी सेवाएं बंद कर दी हैं. इस मामले में फर्क यह भी है कि जहां बाकी कंपनियां अमेरिकी हैं, टिक टॉक चीनी कंपनी बाइट डांस का ऐप है. चीनी ऐप होने के बावजूद चीन में टिक टॉक उपलब्ध नहीं है. और अब से हांगकांग में भी ऐसा ही होगा. बाइट डांस के एक जानकार ने बताया कि टिक टॉक के लिए यह एक बहुत ही छोटा और घाटे वाला शहर है.

चीन ने 1 जुलाई को हांगकांग में विवादित राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू किया, जिसके लिए चीन की काफी आलोचना हो रही है. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लीजियान से जब इस कानून के कारण टिक टॉक के हांगकांग छोड़ने पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि एक बार कानून पूरी तरह लागू हो जाए, तो व्यापार बेहतर हो सकेगा, "हम उम्मीद करते हैं कि संबंधित पक्ष देश की संप्रभुता और सुरक्षा के हित में चीन के अधिकारों को निष्पक्ष होकर और वाजिब तरीके से देखेंगे और हांगकांग के मुद्दे पर संभल कर बोलेंगे, सिर्फ चुनिंदा जानकारी को आधार बना कर इस मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं करेंगे."

इंटरनेट सेंसरशिप पर जोर

इस नए कानून को लेकर पूरी जानकारी अब तक नहीं है लेकिन सोमवार देर रात जारी की गई कुछ जानकारी के अनुसार पुलिस के पास इंटरनेट सेंसरशिप के लिए अब ज्यादा अधिकार होंगे. राष्ट्रीय सुरक्षा को आधार बनाकर इंटरनेट से जानकारी हटाने को कहा जा सकता है. यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग के एसोसिएट प्रोफेसर किंग वा फू का कहना है कि हांगकांग में भी अब इंटरनेट सेंसरशिप उसी तरह से की जाएगी जैसे चीन में की जाती है, "इसी वजह से (अमेरिकी कंपनियां) स्थिति का जायजा ले रही हैं. मेरे पास भविष्य दिखाने वाली गेंद तो नहीं है लेकिन मैं इतना जरूर कह सकता हूं कि यह नया कानून फ्री इंटरनेट को हरगिज बर्दाश्त नहीं करेगा और हांगकांग में आने वाले दिनों में और प्रतिबंध लगाए जाएंगे."

हांगकांग के निवासियों का कहना है कि वे अपनी सोशल मीडिया पोस्ट को दोबारा देख रहे हैं और ऐसी पोस्ट हटा रहे हैं, जो उनके लिए समस्या बन सकती हों. यहां रहने वाले 26 वर्षीय रिचर्ड लाई ने कहा, "मैं सोशल मीडिया का इस्तेमाल जारी रखूंगा लेकिन सिर्फ जानकारी हासिल करने के लिए. मैं खुद कभी, कुछ भी पोस्ट नहीं करूंगा."

आईबी/एमजे (एएफपी, रॉयटर्स)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें