1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'स्पेक्ट्रम घोटाले की हर दिन सुनवाई होगी'

८ अप्रैल २०११

2जी स्पेक्ट्रम घोटाले की सुनवाई हर रोज होगी. अदालती कार्रवाई को अगली तारीख तक टाला भी नहीं जाएगा. सुप्रीम कोर्ट ने विशेष अदालत को आदेश देते हुए यह बातें समझाई हैं. केंद्र सरकार को भी फिर करारा झटका मिला.

https://p.dw.com/p/10pve
तस्वीर: Wikipedia/LegalEagle

जस्टिस जीएस सिंघवी और एके गांगुली ने हर दिन सुनवाई के संबंध में एक औपचारिक आदेश पास करने की भी बात कही है. अदालत के मुताबिक 11 अप्रैल को औपचारिक आदेश पास कर दिया जाएगा. शीर्ष अदालत के मुताबिक 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले के विभिन्न पहलुओं की सुनवाई के लिए गठित होने वाली विशेष अदालत में हर दिन सुनवाई होगी. किसी भी दिन अदालत की कार्रवाई को टाला नहीं जाएगा.

सुप्रीम कोर्ट ने कानूनी रोड़े अटकाने की चाहत रखने वालों का भी इंतजाम किया है. बेंच ने कहा कि सभी अदालतों को इस केस से संबंधित किसी भी तरह की याचिका स्वीकार को करने से रोका जाएगा. ऐसी याचिकाएं दायर करने वालों को सीधे सुप्रीम कोर्ट जाना होगा.

शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर केंद्र सरकार को तगड़ा झटका दिया है. अदालत ने संकेत दिए हैं कि 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले की सुनवाई के लिए वरिष्ठ वकील यूयू ललित को स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर (एसपीपी) नियुक्त किया जा सकता है. केंद्र सरकार को ललित की नियुक्ति पर आपत्ति है लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने सरकार की आपत्ति की कोई परवाह नहीं करने के संकेत दिए हैं.

2जी स्पेक्ट्रम घोटाला भारत में सामने आया अब तक का सबसे बड़ा घोटाला है. केस की जांच सीबीआई कर रही है. अब तक पूर्व केंद्रीय मंत्री ए राजा और उनके कुछ सहयोगियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पहले दिन से ही सख्त रुख अपनाया है. सीबीआई के साथ साथ आए दिन केंद्र सरकार को भी सुप्रीम कोर्ट की तीखी टिप्पणियां सुननी पड़ी हैं.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें