हनोवर को हरा कर डॉर्टमुंड के और पास म्युनिख
२५ मार्च २०१२म्युनिख में क्रूस ने 36वें मिनट पर गोलकीपर रॉन रोबर्ट के सिर के ऊपर से गेंद निकाल कर गोल पोस्ट में पहुचाया तो गोमेज ने मैदान में उतरने के महज सात मिनट बाद खेल के 68वें मिनट में गोल किया. हालांकि हनोवर के या कोनन ने छह मिनट बाद ही गोल दाग कर मैच में थोड़ा रोमांच भर दिया लेकिन यह बस रोमांच ही रहा नतीजा न बदल सका.
बुंडसलीगा इस सत्र में यह 23 वां गोल है जो गोमेज के बूट से निकला है. बुंडसलीगा में इस सत्र में सर्वाधिक गोल बनाने वाले गोमेज ने जीत के बाद कहा, "आमतौर पर हमने अच्छा खेला लेकिन हमने अपने सारे मौकों का इस्तेमाल नहीं किया. बायर्न म्युनिख बुधवार को हुए एक मुकाबले में मोएन्शनग्लाडबाख को हरा कर जर्मन कप के फाइनल में पहुंच चुका है. गोमेज के गोल के लिए पास देने वाले क्रूस ने कहा, "आपने देख सकते थे कि अंतिम 15 मिनटों में हम बहुत थग गए थे क्योंकि सप्ताह के बीच में हमें 120 मिनट तक खेलना पड़ा था." कोच युप हाइन्केस ने कहा, "इस तरह का खेल दिखाना इतना आसान नहीं होता जब महज ढाई दिन पहले बुधवार जैसा मुकाबला हुआ हो."
उधर शाल्के ने लेवरकूजन को शून्य के मुकाबले 2 गोल से हराया. मैच के 18वें मिनट में ही हंटेलार के सिर से दागे गोल ने शाल्के को बढ़त दिला दी. यह उनका इस सत्र का 22वां गोल था. शाल्के के कोच हुब स्टीफेन्स ने कहा, "हम मैच को जल्दी न खत्म कर पाने के लिए खुद को बस डांट ही सकते हैं. हम तीसरे नंबर पर सुरक्षित तो नहीं लेकिन मेरा ख्याल है कि हम शुरू की चार टीमों में बने रहेंगे."
इससे पहले हॉफेनहाइम ने मोएन्शनग्लाडबाख को अपने ही घर में एक के मुकाबले दो गोल से हरा दिया. मोएन्शनग्लाडबाख प्वाइंट टेबल में शाल्के से दो अंक नीचे आ गया है. हार के बाद कोच लुसियन फावरे ने कहा, "यह पूरी तरह से गैरजरूरी हार है. हमें दूसरा गोल करना चाहिए था लेकिन किया नहीं. एक एक का स्कोर थोड़ा सकून दे सकता था लेकिन दुर्भाग्य से हमें एक गोल से हार मिली. मै एक एक गोल की बराबरी पर संतोष कर सकता था."
नीचे की टीमों में काइजरलाउटर्न फ्राइबुर्ग से 0 के मुकाबले 2 गोल से हारा. पिछले 17 मुकाबलों से लगातार हार का मुंह देख रही काइजरलाउटर्न की टीम बुल्गारियाई कोच क्रासिमीर बालाकोव के नेतृत्व में पहली बार खेली पर नतीजा नहीं बदला. हार के बाद बालाकोव ने कहा, "हमें थोड़ा शांत रहना होगा. समस्या को दूर करने का यही तरीका है. हमें खुद पर भरोसा करना होगा." टीम अगले हफ्ते हैम्बर्ग से भिड़ने वाली है जिसे वोल्फ्सबुर्ग ने शुक्रवार को हराया और अंकतालिका के उस हिस्से में पहुंच गई है जहां बुंडसलीगा से बाहर जाने का दरवाजा खुलता है.
नीचे से दूसरे नंबर पर मौजूद हेर्था बर्लिन ने एक के मुकाबले तीन गोल से माइंज को हराकर बीते अक्टूबर के बाद पहली जीत दर्ज की है. बर्लिन के जनरल मैनेजर मिषाएल प्रीत्ज ने कहा, "आखिरकार हमने नाकामियों का सिलसिला तोड़ दिया है."
रिपोर्टः डीपीए/एन रंजन
संपादनः एम गोपालकृष्णन