हम हमेशा पाक के अच्छे भाई: वेन जियाबाओ
१९ मई २०११पाकिस्तानी जमीन पर अमेरिकी फौज की कार्रवाई में बिन लादेन की मौत के तुरंत बाद चीन पहुंचे गिलानी ने यात्रा के दूसरे दिन चीनी प्रधानमंत्री से मुलाकात की. अमेरिकी फौज की कार्रवाई ने अमेरिका पाक रिश्तों में तनाव बढ़ा दिया है और चीन की तरफ पाकिस्तानी झुकाव के नए मायने तलाशे जा रहे हैं.
गिलानी से मुलाकात में जियाबाओ ने कहा, "मैं जोर देकर कहना चाहता हूं कि अंतरराष्ट्रीय पटल पर चाहे जो बदलाव आए, चीन और पाकिस्तान हमेशा एक दूसरे के अच्छे पड़ोसी, अच्छे दोस्त, अच्छे सहयोगी और अच्छे भाई बने रहेंगे."
पाक और अमेरिका में तनातनी
पाकिस्तान में लादेन को पनाह मिलने से अमेरिका सवाल उठा रहा है कि क्या पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों ने उसे सुरक्षित जगह दिलाने में मदद की. उधर पाकिस्तान इसलिए खफा है कि उसकी जमीन पर बिना उसे बताए हमला कर लादेन को मार डाला गया. पाकिस्तानी रक्षा मंत्री अहमद मुख्तार ने बताया कि चीनी प्रधानमंत्री के साथ इस मुद्दे पर भी चर्चा हुई. अहमद मुख्तार ने कहा, "हमने उन्हें कहा कि हमारी संप्रभुता सबको स्वीकार करनी चाहिए. हम किसी को भी बिना यह बताए कि वह कौन है, अपनी जमीन पर आने की इजाजत नहीं दे सकते."
चीन पहले से ही इस मुद्दे पर पाकिस्तान का साथ दे रहा है. बुधवार को भी वेन ने यही बात कही, "पाकिस्तान ने आतंकवाद से वैश्विक जंग में बड़ी कुर्बानियां और अहम योगदान दिया है."
लादेन की मौत के ठीक बाद पाकिस्तान और चीन की गलबहियां अमेरिका की भौंहें टेढ़ी कर रही हैं. अमेरिकी सांसद जेम्स रिश एक दिन पहले ही सीनेट की कमेटी में कह चुके हैं कि पाकिस्तान को मदद देना जारी रखना अमेरिकी जनता के गले नहीं उतर रहा है. अमेरिकी रक्षा मंत्री रॉबर्ट गेट्स ने बुधवार को कहा, "मुझे ऐसा कोई सबूत नहीं मिला कि पाकिस्तानी अधिकारी लादेन के छुपने की जगह के बारे में जानते थे लेकिन मुझे लगता है कि देश में कोई न कोई यह बात जानता था."
चीन को ग्राहक मिला
चीन पाकिस्तान के लिए हथियारों का सबसे बड़ा सौदागर है. चीन यह काम पाकिस्तान के परंपरागत प्रतिद्वंद्वी भारत के साथ शक्ति संतुलन के नाम पर करता आ रहा है. हाल के दिनों में भारत और अमेरिका के रिश्तों में आई नजदीकियों ने पाकिस्तान को चिंता में डाल रखा है. गिलानी और वेन की बातचीत में सहमति बनी कि दोनों देश मिल कर जेएफ17 लड़ाकू विमान का उत्पादन बढ़ाएंगे. यह जेट विमान चीन ने तैयार किया है. पाकिस्तान चीन से यह विमान खरीदना चाहता है. गिलानी की यात्रा के दौरान दोनों पक्षों के बीच आर्थिक मामलों और ऊर्जा से जुड़े कई अहम करारों पर दस्तखत भी हुए. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री चीन के राष्ट्रपति हू जिनताओ से गुरुवार को मुलाकात करेंगे.
रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन
संपादनः वी कुमार