1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हेडली पर जानकारी चाहता है पाकिस्तान

२८ अगस्त २०१०

पाकिस्तान ने आतंकवादी डेविड हेडली पर भारत से और जानकारियां मांगी हैं. पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी नागरिक डेविड हेडली को अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई ने गिरफ्तार किया है. उस पर मुंबई हमलों में हाथ होने का आरोप है.

https://p.dw.com/p/OyRe
तस्वीर: AP

भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त शाहिद मलिक ने पाकिस्तानी गृह मंत्री रहमान मलिक को बताया कि हेडली के बारे में भारत से जानकारी पाने के लिए कोशिशें की जा रही हैं. हेडली इस वक्त शिकागो की एक जेल में बंद है.

49 साल के हेडली के पिता पाकिस्तान के थे और मां अमेरिका की. उस पर नवंबर 2008 में मुंबई में हुए आतंकवादी हमलों में मदद करने का आरोप है. जांच एजेंसियों का कहना है कि हेडली ने ही मुंबई में हमलों के लिए ठिकानों की यात्रा की और आतंकियों की मदद की. बाद में हेडली ने हमलों में हाथ होने की बात मान ली.

मुंबई हमलों में पाकिस्तान आधारित संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों ने 166 लोगों को मार दिया था. भारत की तरफ से कई बार हेडली को भारत को सौंपने की मांग की जा चुकी है. भारतीय जांच अधिकारियों ने अमेरिका में हेडली से पूछताछ भी की है.

उधर पाकिस्तान में भी मुंबई हमलों के सिलसिले में कुछ आतंकवादियों पर मुकदमे दर्ज हुए हैं और मामले की जांच की जा रही है. इसी सिलसिले में पाकिस्तान हेडली के बारे में और जानकारियां चाहता है. हालांकि पाकिस्तान ने क्या जानकारी भारत से मांगी है, यह अभी जाहिर नहीं किया गया है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः आभा एम