हैती में फैला हैजा, 142 की मौत
२२ अक्टूबर २०१०स्वास्थ्य मंत्रालय के महानिदेशक गैब्रिएल थिमोथे ने शुक्रवार सुबह हैजे से 142 लोगों के मारे जाने की पुष्टि कर दी है. साथ ही लगभग एक हजार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उधर संयुक्त राष्ट्र के मानवीय सहायता समन्वय कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के ताजा आंकड़ों के मुताबिक डायरिया और उल्टी के कारण 150 लोग मारे गए हैं. डब्ल्यूएचओ अपने विशेषज्ञों को हैती भेज रहा है. हैती के स्वास्थ्य अधिकारियों ने डब्ल्यूएचओ को बताया कि राजधानी पोर्ट ऑफ प्रिंस के बाहर लोवर आर्तिबोंते इलाके में 1,526 लोग बीमार हैं.
जनवरी में हैती में विनाशकारी भूकंप आया जिसमें दो लाख बीस हजार लोगों की मौत और 15 लाख लोग बेघर हो गए. सहायता एजेंसियां और स्वास्थ्य अधिकारी पानी से फैलने वाली हैजा जैसी बीमारियों पर नजदीक से नजर रख रहे हैं. हैती में संयुक्त राष्ट्र की मानवीय सहायता एजेंसी की प्रवक्ता ने इमोगेन वाल ने बताया, "यह बीमारी एक दम से फैली है. सिर्फ 48 घंटों में इतने लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो गई है. हमें स्वास्थ्य मंत्रालय से अभी इस बात की पुष्टि प्राप्त हुई है कि ये मौतें हैजे से हुई हैं जो बहुत गंभीर बात है."
हैजा बैक्टीरिया के संक्रमण से होने वाली बीमारी है. यह गंदे पानी और दूषित खाने के जरिए फैलने वाले बैक्टीरिया से होती है जिस कारण उल्टी दस्त हो जाते हैं. इस कारण होने वाली पानी की कमी जानलेवा साबित हो सकती है.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः आभा एम