1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हैलोवीन मनाया ओबामा दम्पति ने

१ नवम्बर २०१०

अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा इस साल व्हाइट हाउस में हैलोवीन मना रहे हैं. भूत प्रेत के इस पारंपरिक अमेरिकी त्योहार के अवसर पर स्थानीय छात्रों को राष्ट्रपति ने अपने घर बुलाया.

https://p.dw.com/p/PvGR
बच्चे बने डरावनेतस्वीर: AP

राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल इस साल आसपास रहने वाले बच्चों को हैलोवीन पर अपने घर बुलाया. मेहमानों की लिस्ट में इस बार नामी गरामी लोग नहीं बल्कि छह और 14 साल के उम्र के बच्चे थे.

BdT Deutschland Kürbislaternen fuer Halloween in Warmemünde
कद्दू काटकर दिए बनते हैंतस्वीर: dapd

हैलोवीन अमेरिका में एक खास त्योहार है जो हर साल 31 अक्तूबर को मनाया जाता है. अमेरिका के अलावा आयरलैंड, स्कॉटलैंड और कनाडा में भी यह काफी मशहूर है.

इस त्योहार में बच्चे भूतों और प्रेतों या फिर खूनियों के भेष में तरह तरह के डरावने कपड़े पहनते हैं और लोगों के घर मिठाईयां मांगने जाते हैं. इसे ट्रिक ऑर ट्रीट कहा जाता है. अगर किसी ने मिठाईयां देने से मना किया, तो बच्चे उसके बदले कोई शैतानी करते हैं. त्योहार में इसके अलावा कद्दू काटकर दिए भी बनाए जाते हैं.

व्हाइट हाउस में शैतानी करने की बात तो नहीं है, लेकिन हिस्सा लेने वाले बच्चों को व्हाइट हाउस की छाप वाले डब्बे में एमएंडएम टॉफियां दी गईं. व्हाइट हाउस के प्रमुख शेफ ने बच्चों के लिए खास मिठाईयां बनाई. राष्ट्रपति और उनकी पत्नी ने आधे घंटे तक बच्चों को चॉकलेट और मिठाईयां बांटी.

त्योहार के दौरान बच्चे ड्रैकुला और फ्रैंकेनश्टाइन से मिल सकते हैं. साथ ही कद्दू को काटकर डरावना बनाने की तकनीक भी दिखाई जा रही है. इस मौके पर संगीत का भी आयोजन था. एक जैज संगीत दल ने डकैतों वाली पोशाक में संगीत बजाया. बाद में ओबामा ने सेना के जवानों और उनके परिवारों के लिए पार्टी दी.

रिपोर्टः एजेंसियां/एमजी

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी