विश्व आर्थिक फोरम की 10 मजेदार बातें
हर साल स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक फोरम की बैठक होती है. यहां कौन आता है, किन मुद्दों पर चर्चा होती है, इस पर तो खबरें आती हैं लेकिन इससे जुड़ी ऐसी मजेदार बातें आपने कहीं नहीं पढ़ी होंगी.
शुरुआत
सबसे पहली बैठक साल 1971 में 444 लोगों के साथ हुई. यह बैठक रात भर चली थी. 2019 में 22 से 25 जनवरी के बीच दावोस में 44वीं बार यह बैठक हो रही है और 2500 से ज्यादा लोग हिस्सा ले रहे हैं.
आइंस्टाइन
दावोस में इस तरह के बैठकों की परंपरा रही है. 1920 के दशक में अलबर्ट आइंस्टाइन नियमित रूप से दावोस जाया करते थे. 1928 में उन्होंने दावोस के समर स्कूल में सापेक्षता के सिद्धांत (थियरी ऑफ रिलेटिविटी) पर एक लेक्चर भी दिया.
सबसे ऊंचा
स्विट्जरलैंड का शहर दावोस यूरोप का सबसे ऊंचा शहर है. यह समुद्रतल से 5100 फीट ऊपर स्थित है. 19वीं सदी में टीबी के मरीज यहां आ कर रहने लगे. यहां की हवा में टीबी का बैक्टीरिया जिंदा नहीं रह पाता.
न्यूयॉर्क में
09/11 में मारे गए लोगों की याद में 2002 में यह बैठक न्यूयॉर्क में की गई. यह पहला और अब तक का एकमात्र मौका था जब बैठक स्विट्जरलैंड के बाहर आयोजित हुई.
बेहतर हवा
किसी भी शहर में जब कोई अंतरराष्ट्रीय बैठक होती है तो वहां भीड़ के साथ साथ प्रदूषण भी बढ़ जाता है लेकिन दावोस में इसके विपरीत इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल के कारण हवा में CO2 की मात्रा तीस फीसदी घट जाती है.
लेखकों की पसंद
1880 के दशक में रॉबर्ट लुइस स्टीवनसन ने मशहूर किताब ट्रेजर आयलैंड के आखिरी अध्याय यहीं आकर लिखे थे. इसके बाद 1890 के दशक में सर आर्थर कॉनन डॉयल ने भी यहां आ कर किस्से कहानियां लिखीं.
ओपन फोरम
2003 से दावोस में विश्व आर्थिक फोरम के साथ साथ ओपन फोरम का भी आयोजन किया जाता है. इसमें कोई भी हिस्सा ले सकता है. स्विट्जरलैंड और आसपास के देशों से छात्र खास कर इसमें हिस्सा लेने यहां आते हैं.
फायदे का सौदा
इस सालाना बैठक से दावोस की अर्थव्यवस्था को 4.5 करोड़ और स्विट्जरलैंड को सात करोड़ स्विस फ्रैंक का फायदा पहुंचता है. इसका आयोजन स्विट्जरलैंड की सरकार और दावोस की नगरपालिका मिल कर करते हैं.
सौ देशों से
2019 की बैठक में 100 देशों के लोग हिस्सा ले रहे हैं. इसमें राष्ट्राध्यक्षों की बड़ी संख्या मौजूद है. 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दावोस में दी गई स्पीच चर्चा में रही.
हर उम्र के
दावोस की बैठक में हिस्सा लेने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति हैं 21 साल के पाकिस्तान के उमर अनवर जहांगीर और सबसे अधिक उम्र वाले हैं 90 साल के इस्राएल के पूर्व राष्ट्रपति शिमोन पेरेस. सूत्र: विश्व आर्थिक फोरम