1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

11 पाकिस्तानी हिन्दुओं की भारत में मौत पर आक्रोश 

२५ सितम्बर २०२०

पकिस्तान में एक प्रवासी हिन्दू परिवार के 11 सदस्यों की भारत में रहस्यमय तरीके से हुई मौत के खिलाफ प्रदर्शन चल रहे हैं. एक ही परिवार के ये सभी सदस्य पिछले महीने राजस्थान के जोधपुर में एक फार्म हाउस में मृत पाए गए थे.

https://p.dw.com/p/3iyUY
Symbolbild | Indien Pakistan Freundschaft
तस्वीर: picture-alliance/dpa/epa/H. Tyagi

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में गुरूवार को अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किए जिसमें उनकी पुलिस के साथ झड़प भी हुई. प्रदर्शनकारी एक प्रवासी हिन्दू परिवार के 11 सदस्यों की भारत में रहस्यमय तरीके से हुई मौत के खिलाफ विरोध कर रहे थे. एक ही परिवार के ये सभी सदस्य पिछले महीने राजस्थान के जोधपुर में एक फार्म हाउस में मृत पाए गए थे. उनके रिश्तेदारों का आरोप है कि भारत की खुफिया एजेंसी ने उन्हें जहर दे कर मार डाला.

तब से ये लोग पाकिस्तान के दक्षिणी प्रांत सिंध में कई रैलियां निकाल चुके हैं. यह पहली बार था जब उन्होंने पाकिस्तान की राजधानी में प्रदर्शन किया. वे करीब आधी रात को "हमें न्याय चाहिए" के नारे लगाते हुए इस्लामाबाद पहुंचे. वे इस्लामाबाद में भारतीय दूतावास के पास धरना देना चाह रहे थे लेकिन पुलिस अधिकारियों ने उन्हें दूतावास तक पहुंचने नहीं दिया, जिसकी वजह से उनकी पुलिस के साथ झड़प हुई. 

नौ अगस्त को सभी 11 लोगों के मृत पाए जाने पर मीडिया में आई खबरों में दावा किया गया था कि सभी ने खुद अपनी जान ले ली थी. इस्लामाबाद में एक अधिकारी ने बताया कि भारत ने इस मामले पर कोई रिपोर्ट साझा नहीं की थी. पाकिस्तान में हिन्दू समुदाय के एक बड़े नेता रमेश कुमार गुरूवार को हुए प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे थे. उन्होंने बुधवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से मुलाकात की और भारत पर इस मामले में की गई शुरूआती पुलिस जांच के नतीजे जारी करने के लिए दबाव बनाने के लिए मदद मांगी.

Indien | Geflüchtete pakistanische Hindus in Neu-Delhi
पाकिस्तान से भारत आ कर दिल्ली के 'मजनू का टीला' इलाके में रहने वाला हिन्दू शरणार्थियों का एक परिवार.तस्वीर: Reuters/A. Fadnavis

कुछ सरकारी अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान ने एक हिन्दू व्यक्ति से पूछताछ की इजाजत भी मांगी है जो उन लोगों की मृत्यु के समय जोधपुर में उसी फार्म हाउस में था. कुरैशी से मुलाकात के दौरान रमेश कुमार ने उन्हें बताया कि जिस परिवार के सदस्य मारे गए थे उसके मुखिया की बेटी श्रीमती मुखी ने जहर दिए जाने के आरोप लगाए हैं. मुखी ने कुछ दिनों पहले स्थानीय मीडिया को बताया था कि उस परिवार पर भारत सरकार कथित रूप से दबाव डाल रही थी कि वो पकिस्तान की सरकार की निंदा करते हुए एक बयान जारी करें.

इन आरोपों पर अभी तक भारत ने आधिकारिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं की है. पिछले सप्ताह, पाकिस्तान ने एक भारतीय राजनयिक को बुला कर जोधपुर की घटना पर चिंता व्यक्त की थी. उसके बाद एक सरकारी बयान में कहा गया था कि "भारत ने मौत के कारण और हालात के बारे में कोई भी मौलिक जानकारी नहीं दी है." बयान में भारत से मामले की व्यापक जांच करवाने की मांग की गई. 

सीके/एए (एपी)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी