12 साल बाद क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड
इंग्लैंड ने कोलंबिया को हराकर फुटबॉल विश्वकप के अंतिम 8 में जगह बना ली है. 2006 के बाद पहली बार इंग्लिश टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची है. क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड का मुकाबला स्वीडन से होगा.
इंग्लैंड की जीत
विश्व कप के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पेनल्टी शूटआउट में कोलंबिया को 4-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.
बराबरी की टक्कर
1-0 से आगे चल रहे इंग्लैंड को बड़ा झटका 93 मिनट में लगा. इंज्युरी टाइम में कोलंबिया के येरी मिना ने हेडर से गोल कर स्कोर 1-1 कर दिया. इसके बाद खेल अतिरिक्त समय में चला गया जिसमें भी कोई गोल नहीं हुआ.
पेनल्टी शूटआउट
नॉकआउट मुकाबले का फैसला पेनल्टी शूटआउट से किया गया. इंग्लैंड ने पांच से चार मौकों को गोल में बदला. वहीं कोलंबिया सिर्फ तीन गोल कर सका. इस तरह इंग्लैंड को 4-3 से जीत मिली.
12 साल बाद
इंग्लैंड ने 12 साल बाद विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई है. क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड का मुकाबला स्वीडन से होगा.
पीले कार्ड
विश्वकप का यह मुकाबला दर्शक पीले कार्ड के लिए भी याद रख सकते हैं. कोलंबिया को 6 पीले कार्ड मिले तो इंग्लैंड के पास 2 पीले कार्ड आए.
स्वीडन की जीत
प्री-क्वार्टर फाइनल के एक अन्य मुकाबले में स्वीडन की टीम ने स्विट्जरलैंड की टीम को 1-0 से हरा दिया.