2010: विवादों से जूझता रहा जर्मनी
३० दिसम्बर २०१०कैथोलिक गिरजे के विभिन्न संस्थानों पर एक के बाद एक बाल यौन शोषण के आरोप लगे. इन आरोपों ने पूरे चर्च को झकझोर दिया. मामलों की जांच और भविष्य में ऐसे मामलों को रोकने के लिए राउंड टेबल का गठन हुआ तो साल के दौरान हजारों लोगों ने चर्च की सदस्यता छोड़ी. प्रोटेस्टेंट गिरजे की महिला बिशप मारिया एपसन को यौन शोषण के आरोपों की कड़ाई से जांच न करने के कारण इस्तीफा देना पड़ा.
विदेश मंत्री गीडो वेस्टरवेले ने पहली बार अफगानिस्तान अभियान को हथियारबंद विवाद बताया और अप्रैल में रक्षा मंत्री कार्ल थियोडोर सू गुटेनबर्ग ने पहली बार इस सिलसिले में युद्ध शब्द का जिक्र किया. साल का अंत आने तक चांसलर अंगेला मैर्केल ने भी अफगानिस्तान में जर्मन सैनिकों से मुलाकात में युद्ध जैसी परिस्थितियों की बात की.
अफगानिस्तान में जर्मन सैनिकों की तैनाती पर बहस ने जर्मन राष्ट्रपति की बलि ली. चीन के दौरे से लौटते हुए राष्ट्रपति हॉर्स्ट कोएलर ने अफगानिस्तान में जर्मन सैनिकों से मुलाकात की. विदेशों में तैनाती के मुद्दे पर उनकी टिप्पणियों पर इतना हंगामा मचा कि कोएलर ने मई में अचानक इस्तीफा दे दिया. एक महीने बाद 30 जून को लोवर सेक्सनी के मुख्यमंत्री क्रिस्टियान वुल्फ तीसरे चक्र में देश के नए राष्ट्रपति चुने गए.
आम जगहों पर सिगरेट पीने पर पाबंदी के लिए लोकतांत्रिक औजार का इस्तेमाल. जर्मनी के बवेरिया प्रदेश ने इस साल यह कर दिखाया. जुलाई में एक जनमत संग्रह में बवेरिया के मतदाताओं ने पबों और रेस्तरां के लिए एक सख्त धूम्रपान निषेध कानून पास किया.
अमेरिका की कुख्यात आतंकवाद विरोधी जेल गुआंतानामो को बंद करने की दिशा में जर्मनी ने मदद का फैसला लिया. गृह मंत्री थोमास दे मिजिएर ने गुआंतानामो के दो बंदियों को रिहाई के बाद जर्मनी में शरण देने का फैसला लिया. दोनों सितंबर में जर्मनी पहुंचे और एक को हैम्बर्ग में तो दूसरे को राइनलैंड पलैटिनेट में शरण मिली.
समाज की तेजी से बदलती संरचना के बीच संवैधानिक अदालत ने अविवाहित बापों के अधिकारों को बेहतर बनाया और फैसला सुनाया कि मां की सहमति के बिना भी उन्हें बच्चे की परवरिश का साझा अधिकार दिया जा सकता है.
सरकार ने परमाणु बिजलीघरों को चालू रखने की अवधि बढ़ाने का फैसला लिया. अब उन्हें बंद करने के पहले के फैसले के विपरीत औसत बारह साल और चालू रखा जाएगा. विपक्ष ने किया कड़ा विरोध, संवैधानिक अदालत का दरवाजा खटखटाने का फैसला.
मर्सिडिज और पोर्शे जैसी कारों वाले जर्मन प्रांत बाडेन वुरटेमबर्ग की राजधानी श्टुटगार्ट में नया रेलवे स्टेशन बनाने के सवाल पर जनता सड़कों पर उतरी. चार दशक बाद पहली बार पुलिस ने परियोजना के लिए पेड़ों को काटने का विरोध कर रहे शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर आंसूगैस के गोले छोड़े, पानी की बौछाड़ें फेंकी. रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण का विरोध जारी.
साल का अंत आतंकवाद विरोधी चेतावनियों के साथ. देश भर में परंपरागत क्रिसमस मेलों की शुरुआत से पहले गृह मंत्री थोमास दे मिजियेर ने पहली बार कहा, हमलों के ठोस संकेत.
विकीलीक्स द्वारा जारी दस्तावेजों ने जर्मनी में भी हंगामा मचाया. अमेरिकी दूतावास द्वारा भेजे गए केबलों से यह भी पता चला कि दूतावास को सत्ताधारी मोर्चे में शामिल एफडीपी पार्टी के अंदर से गठबंधन वार्ताओं के बारे में भी सूचना मिल रही थी. बाद में विदेश मंत्री गीडो वेस्टरवेले के ब्यूरो प्रमुख हेल्मुट मेत्सनर ने सूचना देने की बात मानी और नौकरी गंवाई.
और क्रिसमस की छुट्टियों में जाने से पहले जर्मन सरकार ने सेना में ऐतिहासिक सुधार का फैसला लिया. अगले साल से अनिवार्य सैनिक सेवा को समाप्त करने और सेना की संख्या 2लाख 40 हजार से 1 लाख 85 हजार पर लाने का फैसला.
रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा
संपादन: ए कुमार