2023: इतिहास का सबसे गर्म साल
बीता साल इतिहास का सबसे गर्म साल दर्ज हुआ है. जापान से लेकर अमेरिका तक दुनिया में कई जगह पिछले साल तापमान के रिकॉर्ड टूटे.
सबसे गर्म साल
2023 को बीते एक लाख साल में सबसे गर्म साल आंका गया है. इस साल औसत तापमान में भी सबसे ज्यादा वृद्धि हुई. सितंबर को अब तक का सबसे गर्म सितंबर होने का तमगा मिला.
कनाडा में बरसी आग
कनाडा में जुलाई में जंगलों की आग ने कोहराम मचाया. जुलाई देश का अब तक का सबसे गर्म महीना साबित हुआ.
अमेरिका में लगातार गर्मी
अमेरिका के फीनिक्स में 2023 में लगातार 31 दिन तक तापमान 43 डिग्री से ऊपर रहा. जून से सितंबर के बीच वहां 55 दिन ऐसे बीते जब तापमान 43 डिग्री से ऊपर था.
दक्षिण अमेरिका में सर्दी में गर्मी
दक्षिण अमेरिका के कई हिस्सों में इस साल सर्दियों के बीच में हीट वेव चली. चिली और उसके आसपास के इलाकों में जुलाई और अगस्त में तो तापमान औसत से 6 डिग्री ऊपर चला गया था.
यूरोप में गर्मी की लहरें
2023 में यूरोप में एक के बाद एक हीट वेव दर्ज हुईं. स्विट्जरलैंड से लेकर क्रोएशिया तक और भूमध्यसागरीय इलाकों में लगभग सभी देशों में गर्मी के चार महीने बहुत मुश्किल गुजरे और जगह-जगह जंगलों में आग लगती रही.
चीन में गर्मी और बारिश का कहर
चीन के रेगिस्तानी इलाकों ने इस साल भीषण गर्मी झेली. दक्षिण-पश्चिमी तुरपान में तापमान 49 डिग्री को पार कर गया. कई इलाकों में इतनी बारिश हुई कि लगातार बाढ़ के हालात रहे.
जापान का सबसे गर्म साल
जापान में इस साल अब तक की सबसे भीषण गर्मी पड़ी. राजधानी टोक्यो जैसे बड़े शहरों में रातों का तापमान अचानक बढ़कर उन्हें भट्ठी में तब्दील करता रहा.