वीडियो: अंतरिक्ष से पूरी पृथ्वी का नजारा
६ अप्रैल २०१६विज्ञापन
अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन आईएसएस हर 92 मिनट में पृथ्वी का एक चक्कर लगा लेता है. ऐसा करते हुए वह पृथ्वी की तस्वीरें लेता रहता है. यह वीडियो आईएसएस से ही लिया गया है. इसकी स्पीड बढ़ा दी गयी है ताकि कुछ सेकंड में ही आप पृथ्वी के बड़े हिस्से का भ्रमण कर सकें. यह नजारा रात का है. नीचे बिखरी रोशनी धरती पर मौजूद शहरों की है. जहां तेज प्रकाश दिख रहा है, वहां आंधी तूफान जारी है.
खुद ही देखें और बताएं हमें कि कैसा लगा आपको पृथ्वी का यह रात का नजारा. नीचे दी गयी जगह में आप अपने कमेंट लिख सकते हैं.