4 प्रतिशत सिकुड़ सकती है यूरोपीय अर्थव्यवस्था
५ मई २००९तीन महीने पहले अंदाजा़ लगाया गया था कि यूरो जोन यानी यूरो मुद्रा अपनाने वाले 16 देशों में अर्थव्यवस्था 1.9 प्रतिशत तक सिकुड़ेगी जबकि 27 देशों वाले यूरोपीय संघ की समूची अर्थव्यवस्था में शून्य से नीचे 1.8 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिलेगी. लेकिन सोमवार को 4 प्रतिशत की गिरावट का पूर्वानुमान जताए हुए यूरोपीय संघ के आर्थिक और मुद्रा मामलों के आयुक्त जोआकिन एल्मुनिया ने कहा हालात बहुत ख़राब हैं. उनके शब्दों में, ''वित्तीय संकट की मार व्यापार में आई तेज़ गिरावट कारण यूरोप की अर्थव्यवस्था दूसरे विश्व युद्ध के बाद सबसे गंभीर और व्यापाक मंदी के दौर में पहुंच गई है.''
उधर, यूरो ज़ोन के वित्त मंत्रियों के समूह यूरोग्रुप के अध्यक्ष और लग्जमबर्ग के प्रधानमंत्री ज़्यॉ क्लाउडे युंकर का कहना है कि अगर मंदी से पैदा होने वाली बेरोजगारी को रोकने के लिए उचित क़दम नहीं उठाए गए तो यह ''सामाजिक संकट'' में तब्दील हो सकती है. ब्रसेल्स में यूरो जोन के वित्त मंत्रियों की हर महीने होने वाली नियमित बैठक के बाद सोमवार को युंकर ने कहा, ''हम वित्तीय और आर्थिक संकट में फंसे और सामाजिक संकट की तरफ़ बढ़ रहे हैं.''
वैसे मुश्किल आर्थिक हालात के बीच यूरोपीय आयुक्त जोआकिन एल्मुनिया कहते हैं कि कुछ अच्छे संकेत भी मिल रहे हैं. उनके मुताबिक़ ''हाल के हफ़्तों में कुछ सकारात्मक संकेत मिले हैं. वित्तीय बाज़ार में ठहराव आया है. कारोबारी उम्मीदों में सुधार हुआ है और निर्यात में भी बेहतरी देखी गई है. इससे साल के आखिरी में हिस्से में अर्थव्यवस्था कुछ स्थिर हो सकती है और 2010 में धीरे धीरे संकट से भी उबरने लगेगी.''
यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था जर्मनी को इस साल 5.4 प्रतिशत की गिरावट झेलनी पड़ सकती है, जबकि लात्विया और आयरलैंड जैसे छोटे देशों में यह गिरावट दो अंकों में हो सकती है.
रिपोर्ट - एजेंसियां
संपादन - ए कुमार