1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जूलियान असांज की जेल में मौत का डर

२५ नवम्बर २०१९

जूलियान असांज की सेहत को लेकर 60 डॉक्टरों ने गहरी चिंता जताई है, उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि अगर तत्काल उनकी सेहत पर ध्यान नहीं दिया जाता है तो उनकी जेल में मौत में हो सकती है.

https://p.dw.com/p/3Tebo
Dokumentation Julian Assange - Ein sehr gesuchter Mann - Arte
तस्वीर: Arte

विकीलीक्स के संस्थापक जूलियान असांज की सेहत को लेकर 60 से अधिक डॉक्टरों ने सरकार को खुला पत्र लिखकर चिंता जताई है. डॉक्टरों का कहना है कि असांज की तबीयत बेहद नाजुक है और डॉक्टरों ने उनके जीवन को लेकर गहरी आशंका जताई है.

कई सालों से अमेरिका, ब्रिटेन पर जूलियान असांज के प्रत्यर्पण का दबाव बनाता आया है. अमेरिका का कहना है कि विकीलीक्स संस्थापक पर जासूसी का आरोपी है और उसके लिए अमेरिकी अदालत में सुनवाई करनी है. 48 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई नागरिक असांज लंदन के बाहर स्थित उच्च सुरक्षा वाली जेल में जमानत की शर्तों को तोड़ने के लिए 50 हफ्ते की सजा काट रहे हैं.

"जेल में असांज की मौत हो सकती है"

इस सजा के बीच जेल के अंदर से ही असांज अपने अमेरिका प्रत्यर्पित किए जाने के खिलाफ मुकदमा लड़ रहे हैं. 2010 में विकीलीक्स की वेबसाइट पर अमेरिकी सैन्य और कूटनीतिक दस्तावेज लीक हुए थे अगर असांज दोषी साबित होते हैं उन्हें 175 साल की सजा हो सकती है.

London Assange Auslieferungsverfahren verschoben
तस्वीर: Reuters/H. McKay

चिकित्सा विशेषज्ञों ने अपने खुले खत में ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल को लिखा, "हमें असांज की शारीरिक हालत को लेकर चिंता है." असांज पर अगली सुनवाई फरवरी 2020 में होनी तय है. डॉक्टरों की टीम ने पत्र में लिखा, "असांज के स्वास्थ्य को देखते हुए उनकी शारीरिक और मनोवैज्ञानिक स्थिति दोनों के ही तत्काल विशेष चिकित्सा मूल्याांकन और चिकित्सा सहायता की जरूरत है."

डॉक्टरों की टीम ने खत में आगे गहरी चिंता जताते हुए लिखा कि अगर उनकी सेहत को लेकर तत्काल कदम उठाए नहीं जाते हैं उनकी जेल में मौत हो सकती है. डॉक्टरों ने लिखा, "तबीयत का अगर तुरंत आकलन और उपचार नहीं होता है तो हमारे पास जो सबूत मौजूद हैं, उस आधार पर हम कह सकते हैं कि उनकी मौत जेल में ही हो सकती है. उनका इलाज इस वक्त बेहद जरूरी है. हम इस तरह से समय बर्बाद नहीं कर सकते हैं."

डॉक्टरों ने ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल से आग्रह किया कि असांज को दक्षिणपूर्व लंदन के बेलमार्श जेल से विश्वविद्यालय शिक्षण अस्पताल में भर्ती  किया जाए. डॉक्टरों ने चश्मदीदों के बयानों और संयुक्त राष्ट्र की तरफ से नियुक्त विशेष दूत नेल्स मेल्सर की रिपोर्ट के आधार पर अपनी चिट्ठी तैयार की है. इस रिपोर्ट में असांज की लंदन के कोर्ट में पेशी का जिक्र है. खत को लिखने वालों में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, स्वीडन, इटली, जर्मनी, श्रीलंका और पोलैंड के डॉक्टर शामिल हैं.

असांज ने अपनी वेबसाइट विकीलीक्स के जरिए 2010 में अंतरराष्ट्रीय राजनीति में खलबली मचा दी थी. विकीलीक्स ने इराक युद्ध से जुड़े गोपनीय अमेरिकी दस्तावेज जारी किए थे, दस्तावेजों से पता चला था कि अमेरिकी खुफिया एजेंसी आतंकवाद के शक में गिरफ्तार किए गए संदिग्धों के साथ कैसा दुर्व्यवहार करती है.

पिछले हफ्ते ही स्वीडन ने असांज पर लगे बलात्कार की जांच बंद करने का एलान किया था, असांज पर दो महिलाओं ने 2010 में स्टॉकहोम में बलात्कार के आरोप लगाए थे.

एए/एनआर (एएफपी, एपी) 

__________________________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

 

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें