महामारी घटी, मौत की सजा बढ़ी
कोविड महामारी का जोर कम होते ही दुनिया में मौत की सजाओं की संख्या बढ़ गई है. पिछले साल 579 लोगों को मौत की सजा दी गई, जिनमें सबसे ज्यादा मरने वाले ईरान के थे.
बढ़ गई मौत की सजाएं
मानवाधिकार संस्था एमनेस्टी इंटरनेशनल ने कहा है कि 2021 में 18 देशों के 579 लोगों को मौत की सजा देकर मार दिया गया, जो 2020 के मुकाबले 20 प्रतिशत ज्यादा है.
ईरान सबसे ऊपर
मौत की सजा देने वाले देशों में ईरान सबसे ऊपर है जहां 314 लोगों की जान गई. 2020 में वहां 246 लोगों को मौत की सजा दी गई थी.
मिस्र में हालात चिंताजनक
मिस्र में 2021 में 83 से ज्यादा लोगों को मौत की सजा दे दी गई, जो 2020 के मुकाबले 22 प्रतिशत ज्यादा है.
सऊदी अरब में दोगुनी मौतें
सऊदी अरब में मौत की सजा पाने वाले लोगों की संख्या 2020 के मुकाबले दोगुनी हो गई. वहां 2021 में 65 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया.
2,000 से ज्यादा सजाएं
एमनेस्टी की रिपोर्ट कहती है कि 2021 में 56 देशों में अदालतों ने 2,052 लोगों को मौत की सजा सुनाई है. बांग्लादेश, भारत, डीआर कॉन्गो, मिस्र और पाकिस्तान में मौत की सजा सुनाए जाने के मामलों में बड़ी वृद्धि दर्ज हुई.
चीन का पता नहीं
रिपोर्ट में चीन के आंकड़े शामिल नहीं हैं लेकिन एक अनुमान है कि वहां एक हजार से ज्यादा लोगों को मौत की सजा दी गई, जो दुनिया में सर्वाधिक है.
108 देश फांसी-मुक्त
2021 के आखिर तक 108 देशों ने मौत की सजा को पूरी तरह खत्म कर दिया है. अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत हत्या के अपराध में ही मौत की सजा का प्रावधान है लेकिन कई देशों ने नशीली दवाओं से जुड़े कानूनों में मौत की सजा दी है.