एप्पल की मार्केट वैल्यू इन देशों की जीडीपी से ज्यादा
एप्पल ने 3 ट्रिलियन डॉलर की मार्केट वैल्यू का मुकाम हासिल कर लिया, इसी के साथ उसने दिग्गज कंपनियों को तो पछाड़ दिया साथ ही कई देशों की जीडीपी को भी पीछे छोड़ दिया है.
एप्पल का कमाल
टेक कंपनी एप्पल ने 16 महीने और 15 दिन में 2 ट्रिलियन डॉलर से 3 ट्रिलियन डॉलर का मार्केट कैप का मुकाम हासिल कर लिया. यह उपलब्धि हासिल करने वाली एप्पल दुनिया की पहली कंपनी है.
कई देशों की जीडीपी से ज्यादा वैल्यू
एप्पल की मार्केट वैल्यू भारत, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली और कनाडा समेत 197 देशों की जीडीपी से कहीं ज्यादा है.
एप्पल के ऊपर कौन
अमेरिका (20.9 ट्रिलियन), चीन (14.7 ट्रिलियन ), जापान (5.1 ट्रिलियन) और जर्मनी (3.8 ट्रिलियन) ही ऐसे देश हैं जिनकी कुल अर्थव्यवस्था एप्पल से आगे है.
तेजी से बढ़ती कंपनी
एप्पल ने अगस्त 2018 में एक ट्रिलियन का आंकड़ा छुआ था. इसके बाद उसने 2 ट्रिलियन का मुकाम अगस्त 2020 में हासिल कर लिया.
दिग्गज कंपिनयां हैं पीछे
मार्केट वैल्यू के हिसाब से माइक्रोसॉफ्ट, अल्फाबेट, अमेजन, टेस्ला, मेटा आदि कंपनियां एप्पल से बहुत पीछे हैं.
5 तस्वीरें
1 | 55 तस्वीरें