एशिया पावर इंडेक्सः चौथी सुपरपावर है भारत
ऑस्ट्रेलिया के थिंकटैंक लोवी इंस्टिट्यूट ने 2023 का एशिया पावर इंडेक्स जारी किया है. उन्होंने 26 देशों को एशिया में उनकी ताकत के मुताबिक रैंकिंग दी है. देखिए, भारत से ऊपर कौन है और नीचे कौन.
भारत चौथे नंबर पर
एशिया पावर इंडेक्स में भारत को चौथे नंबर पर रखा गया है. सभी देशों को 133 मानकों पर परखा गया है. इन मानकों में सैन्य क्षमताओं से लेकर आर्थिक शक्ति, सांस्कृतिक प्रभाव और भविष्य में उपलब्ध संसाधन तक शामिल हैं.
अमेरिका सुपर पावर
लोवी रिपोर्ट कहती है कि एशिया में अमेरिका ही सबसे बड़ी महाशक्ति है. शोधकर्ताओं ने प्रशांत महासागर के उत्तर से लेकर दक्षिण तक सभी देशों के एशिया में प्रभाव का आकलन किया है.
चीन की सैन्य ताकत
2022 में चीन कोविड के कारण अलग-थलग पड़ा रहा, जिससे कई मानकों पर उसकी रैंकिंग कम हुई लेकिन उसकी सैन्य ताकत इतनी बढ़ गई कि वह अब भी दूसरे नंबर पर है.
जापान का डोलता सिंहासन
अपनी ‘स्मार्ट पावर’ के कारण एशिया में जापान तीसरी सबसे बड़ी शक्ति है लेकिन उसकी रैंकिंग में सेंध लग चुकी है और कई देश उससे यह स्थान छीनने को तैयार हैं.
रूस के सामने खतरा
लोवी रिपोर्ट कहती है कि एशिया में रूस का सैन्य प्रभाव कम हो रहा है और इस कारण उसका कुल असर घट रहा है. दक्षिण पूर्व एशिया के देशों में गतिशीलता बढ़ी है.