तस्वीरों में नेपाल विमान हादसा, 68 लोगों की मौत
रविवार को नेपाल में हुए विमान हादसे में 68 लोगों की मौत हो गई. देखिए इस भयावह हादसे की दर्दनाक तस्वीरें...
नेपाल में हादसा
येती एयरलाइंस का यात्री विमान उड़ान के सिर्फ 20 मिनट बाद दुर्घटना का शिकार हो गया.
पोखरा के पास
यह दुर्घटना पोखरा के पास रविवार सुबह करीब 11 बजे हुई. विमान में 72 यात्री सवार थे.
15 विदेशी
जिन 68 लोगों की मौत हुई उनमें कुल 15 विदेशी नागरिक थे. पांच लोग भारत के रहने वाले थे.
15 साल पुराना विमान
फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटरेडार24 के मुताबिक यह एटीआर72 विमान 15 साल पुराना था.
एटीआर72 विमान
एटीआर72 विमानों को एयरबस के साथ मिलकर इटली की लियोनार्डो कंपनी ने बनाती है.
दूसरा सबसे घातक हादसा
1992 के बाद यह नेपाल की सबसे घातक विमान दुर्घटना है. मरने वालों में चार रूसी और दो दक्षिण कोरियाई भी हैं.
पीआईए दुर्घटना की याद
1992 में काठमांडू के पास पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के विमान के साथ हुए हादसे में 167 लोगों की जान गई थी.
7 तस्वीरें
1 | 77 तस्वीरें