इतनी खास कैसे बनी ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’
२३ दिसम्बर २०२२द हॉलीवुड रिपोर्टर के अनुसार, जेम्स कैमरून की 2009 में रिलीज हुई फिल्म ‘अवतार' 2.9 अरब डॉलर की कुल कमाई के साथ सिनेमा जगत की सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस हिट फिल्म बनी हुई है. इस वजह से, अब तक की सबसे सफल फिल्म के सीक्वल के तौर पर ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर' को लेकर भी बॉक्स ऑफिस को काफी उम्मीदें हैं.
ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या यह फिल्म भी पहली फिल्म की तरह ही सफलता का कीर्तिमान स्थापित कर पाएगी? ऐसा होने की उम्मीद दिख भी रही है. अब तक की ज्यादातर प्रतिक्रियाएं सकारात्मक हैं.
मूवी रैंकिंग वेबसाइट रॉटन टोमाटोज के अनुसार, पेशेवर समीक्षकों की ओर से फिल्म को 80 फीसदी सकारात्मक रेटिंग मिली है. साथ ही, 95 फीसदी ऐसे लोगों ने इसे पसंद किया है जो फिल्म प्रशंसक के तौर पर रजिस्टर हैं.
हालांकि, अब सिनेमा दिखाने के अधिकार बेचने को लेकर स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म के बीच की प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है. दूसरे शब्दों में कहें, तो किस स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म पर इसे दिखाया जाए, इसे लेकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा, दुनिया के बड़े फिल्म बाजार चीन के कई सिनेमाघर अभी भी महामारी की वजह से बंद पड़े हैं.
कैमरून ने फिल्म लॉन्च होने से पहले रॉयटर्स से बातचीत में कहा, "क्या हमें बदले हुए बाजार में फायदा मिल सकता है या हम धूमकेतु के टकराने के बाद मरने वाले आखिरी डायनासोर हैं? मैं आपको अभी इन सवालों का जवाब नहीं दे सकता.”
पाकिस्तान ने ऑस्कर एंट्री वाली फिल्म जॉयलैंड को क्यों किया बैन
जेम्स कैमरून: ब्लॉकबस्टर किंग
‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर' को बनाने में आयी पूरी लागत की जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि, हॉलीवुड रिपोर्टर का अनुमान है कि इसका बजट 35 करोड़ डॉलर है. ऐसे में देखें, तो ऐतिहासिक तौर पर यह सबसे ज्यादा बजट वाली फिल्म है.
जेम्स कैमरून ने रॉयटर्स को बताया कि नुकसान से बचने के लिए जरूरी है कि फिल्म कम से कम 2 अरब डॉलर की कमाई करे. हालांकि, अब तक यह उपलब्धि सिर्फ चार फिल्मों ने हासिल की है, जिनमें से दो फिल्म ‘अवतार' और ‘टाइटैनिक' (1997) का निर्देशन कैमरून ने ही किया है.
लियोनार्डो डिकैप्रियो और केट विंसलेट द्वारा अभिनीत टाइटैनिक ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़े बल्कि कई सम्मान भी हासिल किए. इस फिल्म को 11 ऑस्कर मिले हैं. इससे पहले सिर्फ दो फिल्म ‘द लार्ड ऑफ रिंग्स: द रिटर्न ऑफ द किंग्स' (2003) और ‘बेन हर' (1959) को इतने ऑस्कर अवार्ड मिले थे.
‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर' की भी अच्छी शुरुआत
‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर' को लेकर भी काफी ज्यादा उम्मीदें हैं और शुरुआत भी अच्छी हुई है. अब तक इस फिल्म ने अमेरिका में 13.4 करोड़ डॉलर और विदेशों में 30 करोड़ डॉलर की कमाई की है. महामारी के इस दौर में यह काफी अच्छी शुरुआत मानी जा रही है. विशेषज्ञों को उम्मीद है कि यह फिल्म भी सफल होगी.
मीडिया रिसर्च कंपनी फ्रेंचाइज एंटरटेनमेंट के डेविड ए ग्रॉस ने एएफपी को बताया, "उम्मीदें अलग चीज हैं, यह फिल्म काफी शानदार है. छुट्टियों के दौरान यह काफी अच्छा कारोबार करेगी.”
60 साल में कितना बदल गया फिल्मी जासूस जेम्स बॉन्ड
नई तकनीक का इस्तेमाल
जिस तरह ‘अवतार' फिल्म की पहली कड़ी के लिए कैमरून ने नया कैमरा सिस्टम डेवलप किया था उसी तरह इस बार भी उन्होंने अपने सिनेमैटोग्राफर पावेल अचटेल के साथ मिलकर नया सिस्टम डेवलप किया, ताकि पानी के अंदर 3डी में शूटिंग की जा सके.
‘द वे ऑफ वॉटर' की कहानी, मुख्य किरदार जैक सली (सैम वर्थिंगटन) और नेतिरी (जो सल्डाना) के आसपास घूमती है जो अपने पुराने दुश्मन से बचने के लिए घर छोड़कर जंगल में भाग जाते हैं. वे मेटकायना समुदाय के टोनोवारी के पास शरण लेने जाते हैं.
यह ऐसा द्वीप है जिसके लिए समंदर ही सब कुछ होता है. वे लोग खुद को जलीय जीव की तरह ही मानते हैं. सली के परिवार के लिए दुश्मनों से निपटने के साथ-साथ समंदर और पानी की नई दुनिया के मुताबिक खुद को ढालने की चुनौती होती है.
फिल्म निर्माण के दौरान टूटे रिकॉर्ड
द हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक, केट विंसलेट ने एक सीन के लिए सात मिनट 15 सेकंड तक पानी के अंदर अपनी सांसें रोक रखी थीं. इंटरनेट मूवी डेटाबेस के अनुसार, उन्होंने टॉम क्रूज़ के ‘मिशन इम्पॉसिबल: रोग नेशन' की शूटिंग के दौरान छह मिनट तक सांस रोकने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
विंसलेट पहले भी कैमरून के साथ टाइटैनिक फिल्म में काम कर चुकी हैं. उन्होंने हॉलीवुड रिपोर्टर से बातचीत के दौरान, ‘अविश्वसनीय महिला भूमिका बनाने की क्षमता' के लिए कैमरून की प्रशंसा की. उन्होंने कहा, "ये महिलाएं नेतृत्व कर रही हैं, उनके पास शारीरिक शक्ति है और वे भावनात्मक भी हैं.”
फिल्म ‘अवतार' में उन्होंने मेटकायना कबीले की कुलमाता की भूमिका निभाई है. इस भूमिका के बारे में उन्होंने कहा, "मैं उस भूमिका को निभाने के लिए काफी उत्साहित थी जो मेरी तरह ही दुनिया को देखती है. साथ ही, एक महिला और माता-पिता के तौर पर मेरी तरह सोचती है.”
सीक्वल का बढ़ता चलन
पिछले एक दशक में, पैसे कमाने के लिए सीक्वल और स्पिन-ऑफ पर काफी भरोसा किया गया है. जैसे कि स्टार वार्स या मार्वल फिल्म और सीरीज. ‘लॉर्ड ऑफ रिंग्स' इस साल की अब तक की सबसे महंगी टीवी सीरीज रही है.
इन तमाम उम्मीदों के बीच कुछ समीक्षकों को इस बात की आशंका है कि अवतार के दोनों पार्ट के बीच लंबा अंतराल होने की वजह से कई लोग इस फिल्म को देखने में दिलचस्पी नहीं ले सकते हैं.
बॉक्सऑफिस प्रो के शॉन रॉबिंस ने रॉयटर्स को बताया, "आम धारणा यह है कि पहली फिल्म खुद को पॉप कल्चर में नहीं ढाल पायी.” हालांकि, इस कहानी से जुड़ी यादें पूरी तरह लोगों के जेहन से नहीं मिटी है.
फ्लोरिडा स्थित वॉल्ट डिज्नी वर्ल्ड का 3डी ‘अवतार' रोलरकोस्टर सबसे लोकप्रिय आकर्षणों में से एक बन चुका है. यहां लोग पेंडोरा ग्रह की दुनिया में उड़ान भरने के लिए तीन से चार घंटे इंतजार करते हैं.
अब बात चाहे जो हो, कैमरून भी सीक्वल बनाने के बढ़ते चलन में शामिल हो गए हैं. ‘द वे ऑफ वॉटर' के अलावा अब वे अवतार फिल्म के तीसरे और चौथे पार्ट पर भी काम करने में जुट गए हैं. उन्होंने इन फिल्मों को शूट करने के लिए डिज्नी के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किया है.
जलवायु संरक्षण और प्रेम कहानी
सीक्वल के बावजूद, जलवायु संरक्षण और प्रेम कहानी विषय से जुड़ी यह फिल्म दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. 2009 में रिलीज हुई फिल्म ‘अवतार' ने पारिस्थितिक मुद्दों पर लोगों का ध्यान आकर्षित किया था, जिसमें प्रकृति के साथ तालमेल बैठाकर रहने के महत्व को दिखाया गया था.
आज जेम्स कैमरून पूरी तरह से प्रकृति संरक्षण और महासागरों की सुरक्षा के लिए काम कर रहे हैं. वहीं, अब एक बड़ी ऑडियंस के बीच जलवायु आपातकाल भी चर्चा का विषय बन चुका है.
कैमरून की फिल्मों में ‘प्यार' से जुड़े मानवीय जुनून को विशेष तौर पर दिखाया जाता है. ‘टाइटैनिक' की तरह ही ‘अवतार' में नई कैमरा तकनीक की मदद से दृश्यों को शानदार तरीके से दिखाया गया है और जलवायु संकट से जुड़ा संदेश देने की कोशिश की गई है.
द हॉलीवुड रिपोर्टर के साथ बातचीत में प्रमुख अभिनेत्री जो सल्डाना ने कहा कि यह मूल तौर पर प्रेम कहानी है.
नए पार्ट में सिर्फ रोमांटिक रिश्ते को नहीं दिखाया गया है, बल्कि इसमें परिवार से जुड़े प्यार को भी दिखाया गया है. इसलिए, शॉन रॉबिंस का मानना है कि कैमरून को अपने इस बड़े दांव में भी सफलता मिलेगी. उन्हें इस बात का बेहतर अनुभव है कि दर्शक क्या देखना चाहते हैं.