यूक्रेन में रहस्यमयी बैंक्सी के चित्र दिखे
ब्रिटेन के रहस्यमयी ग्रैफिटी आर्टिस्ट बैंक्सी के बनाए चित्र यूक्रेन की राजधानी के आसपास नजर आए हैं. रूसी बमबारी में ध्वस्त हुईं इमारतों पर बैंक्सी ने पेंटिंग्स बना दीं. देखिए...
बोरोडयांका में बैंक्सी
बैंक्सी ने इंस्टाग्राम पर अपने बनाए तीन चित्र पोस्ट किए, जिनका कैप्शन था – बोरोडयांका, यूक्रेन.
कीव के आसपास
बोरोडयांका यूक्रेन की राजधानी कीव के पास एक कस्बा है जिस पर भारी बमबारी हुई थी. अप्रैल में यह कस्बा कुछ दिन तक रूसी सेना के कब्जे में भी रहा था.
खंडहरों पर चित्र
बैंक्सी ने इस कस्बे की भावनाओं को टूटी-फूटी इमारतों की दीवारों पर उकेरा है.
रूस की हार का प्रतीक
कुछ प्रतीकात्मक चित्र हैं जिनमें यूक्रेन को शक्तिशाली रूस से विजयी दिखाने का संकेत है.
कौन है बैंक्सी?
यूक्रेन के लोग इस बात से भी खासे उत्साहित हैं कि विश्व प्रसिद्ध कलाकार बैंक्सी उनके देश में है. बैंक्सी कौन है, यह अब तक पता नहीं चला है.
खुश हैं यूक्रेनी
स्थानीय मीडिया ने इन चित्रों को समाचारों में दिखाया है. एक पत्रकार ने अपनी रिपोर्ट में कहा, “यकीन नहीं होता. बैंक्सी यहां है, बोरोडयांका में.”
6 तस्वीरें
1 | 66 तस्वीरें