कितना सुंदर है बांग्लादेश
बांग्लादेश की ये तस्वीरें आपके अंदर मौजूद देश की छवि को बदल देंगी. आमतौर पर सिर्फ भीड़ भरे बाजारों की तस्वीरें दिखती हैं लेकिन ये तस्वीरें देखकर आप कहेंगे, आहा!
सबसे लंबा बीच
कॉक्स बाजार का यह बीच दुनिया का सबसे लंबा बीच है. इसकी लंबाई है 120 किलोमीटर.
अकेला कॉरल आईलैंड
यह बांग्लादेश का एकमात्र कॉरल द्वीप है. टेकनाफ में इस द्वीप का नाम है सेंट मार्टिन.
निर्जन द्वीप
टेकनाफ बहुत चुप सी जगह है. एकदम साफ, स्वच्छ और निर्जन. तन्हाई पसंद लोगों के लिए जन्नत.
नील पर्वत
2220 फुट ऊंचा यह हिल स्टेशन बादलों की सैरगाह है. बंदरबान जिले में इस हिल स्टेशन पर खूब लोग आते हैं.
नीलाचल
बंदरबान से छह किलोमीटर दूर नीलाचल है. समुद्रतल से 1600 फुट ऊंची इस जगह पर पंछी गाते हैं.
पहाड़ी झील
रंगामाटी झील पर झूलता पुल रोमांचकारी भी है और नीचे बोट की सवारी भी है. इसीलिए जगह सबको प्यारी भी है.
पत्थरों की चादर
सिलहट जिले के बिछनाकांदी में पत्थरों की यह चादर भारतीय सीमा के पास ही है.
60 गुंबद
दक्षिणी बागेरहाट जिले की यह 60 गुंबदों वाली मस्जिद यूनेस्को की विरासत सूची में शामिल है.
सुंदरबन
भारत और बांग्लादेश की सीमाओं के आर-पार फैला सुंदरबन दुनिया के सबसे बड़े मैंग्रोव हैं.
रंगामाटी की छत
त्रिपुरा के नजदीक ही समुद्रतट से 1800 फुट की ऊंचाई पर है खागराछोरी की जगह जिसे रंगामाटी की छत कहते हैं.
तैरते बाजार
दक्षिणी जिले झालोकाठी में शहर से बस 15 किलोमीटर दूर है भीमरूली गांव जहां ये तैरते बाजार हैं.
कुआकाटा
दक्षिणी जिले पोटुआखली में है कुआकाटा. सूरज की रोशनी में लाल हुआ यह रेत दिन रात का भेद मिटा देता है.
ढाकेश्वरी मंदिर
ढाका में दुर्गा का यह मंदिर राजा बल्लाल सेन ने बनवाया था. कहते हैं ढाका इसी मंदिर के कारण ढाका है.
लालबाग दुर्ग
ढाका का लालबाग दुर्ग औरंगजेब के बेटे आजाद ने 1678 में बनवाया था.
सोनारगांव
ढाका में यह सोने सा चमकता सनहरी गांव है जहां बहुत सारी प्राचीन इमारतें इतिहास अलटती पलटती रहती हैं.