गजब ट्रांसलेटरः इधर बोले, उधर ट्रांसलेशन
चीन के बीजिंग में शीत ओलंपिक के दौरान विदेशी मेहमानों से पैसा कमाने में एक छोटी सी डिवाइस स्थानीय व्यापारियों की खूब मदद कर रही है. देखिए यह कमाल का ट्रांसलेटर...
कमाल का ट्रांसलेटर
बीजिंग में अंग्रेजी ना जानने वाले दुकानदारों को विदेशी ग्राहकों से बात करने में कोई दिक्कत नहीं होती. यह फोन जैसी डिवाइस उनके काम आती है.
इधर बोला, उधर अनुवाद हाजिर
ग्राहक और दुकानदार एक दूसरे से इसी डिवाइस के जरिए बात करते हैं. कोई एक अपनी भाषा में बोलता है और यह डिवाइस फौरन उसे दूसरे की भाषा में ट्रांसलेट करके सुना देती है.
स्मार्ट ट्रांसलेटर
यह डिवाइस स्मार्ट ट्रांसलेटर है जिसे चीन में ही विकसित किया गया है. यह ट्रांसलेटर मैंडरिन से कई भाषाओं में अनुवाद कर सकता है, मसलन, अंग्रेजी, जर्मन, नॉर्वेजियन, फ्रेंच और रशियन.
बीजिंग ओलंपिक में प्रयोग
बीजिंग में ओलंपिक के लिए पहुंचे विदेश खिलाड़ी, कोच, पत्रकार, तकनीशियन आदि हजारों लोग हैं जो इसी डिवाइस के चलते स्थानीय व्यापारियों के आसान ग्राहक बन गए हैं.
पहले से ज्यादा ग्राहक
कोविड के कारण कई महीनों से ग्राहकों की कमी झेल रहे व्यापारियों को बड़ी राहत पहुंची है. आइसक्रीम बेचने वाले वांग जियांशिन बताते हैं, “पिछले कुछ दिनों में हमें पहले से कहीं ज्यादा ग्राहक मिले हैं. और उनसे बात करने के लिए हम स्मार्ट फोन पर ही निर्भर हैं.” रॉयटर्स के पत्रकार को यह बात भी जियांशिन ने स्मार्ट ट्रांसलेटर से ही बताई.
कभी कभी गड़बड़ भी
ट्रांसलेटर आखिर है तो मशीन ही. कई बार गड़बड़ भी कर देता है. जैसे कि मशरूम को फंगस यानी फफूंदी बता दिया. एक बार एक जर्मन पत्रकार ने काओ मिल्क मांगा तो ट्रांसलेटर ने कफ यानी खांसी समझ लिया.