अफ्रीकी देश केन्या में सूखे के कारण कितना संकट है, इसका अंदाजा लगाने के लिए सिर्फ लेक ओलबोलोसाट को देखना काफी है. यह झील कभी इतनी नहीं सूखी थी, जितनी आज सूखी हुई है. अब यह करीब 90 फीसदी सूख चुकी है. इससे केन्या की जलवायु के लिए कैसे संकेत मिल रहे हैं, आइए समझते हैं.