कोरोना काल में पर्यटन
कोरोना वायरस की वजह से पहले शहर-शहर और देश-देश में लॉकडाउन हुआ लेकिन अब धीरे-धीरे अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है. लोग भी अब एहतियात के साथ पर्यटन पर जा रहे हैं. धीरे-धीरे अर्थव्यवस्था भी पर्यटन से पटरी पर लौट जाएगी.
एहतियात के साथ
अमेरिका के डिजनी पार्क दोबारा खुल गए और लोग परिवार के साथ मौज मस्ती करने पहुंचे. डिजनी के मैजिक किंगडम और डिजनी के एनिमल किंगडम को खोलने से पहले सैनेटाइज किया गया. जो लोग डिजनी पार्क में आ रहे हैं उनसे शारीरिक दूरी के नियम का पालन करने को कहा जा रहा है. साथ ही फेस मास्क लगाना अनिवार्य है.
खुली हवा में झूला
फ्रांस की राजधानी पेरिस में भी लोग महीनों के लॉकडाउन के बाद खुली हवा में सांस ले रहे हैं. पेरिस में मास्क लगाकर बच्चे और बड़े झूला झूलते हुए.
जिंदगी दोबारा गुलजार है
चेक गणराज्य की राजधानी प्राग में कलाकार ओल्ड टाउन स्क्वायर में कला की प्रदर्शनी करते हुए.
उदासी दूर करती रोशनी
राजधानी प्राग में कलाकारों ने स्ट्रीट थिएटर फेस्टिवल के दौरान परफार्मेंस दिया. कोरोना काल में लॉकडाउन से बोर हो चुके लोगों के लिए यह मनोरंजन का जरिया बना.
आसमान के नीचे पार्टी
जब लोगों के सामने बार और क्लब जाने के विकल्प बंद हो गए तो उन्होंने खुले पार्क में पार्टी का करने का फैसला कर लिया. लॉकडाउन के कारण घरों में रहने से लोग उदास हो गए थे. तस्वीर जर्मनी की राजधानी बर्लिन की है.
समंदर किनारे
स्पेन के पाल्मा दे मायोर्का में लोग समंदर के किनारे सन बाथ करते हुए. यहां हर साल यूरोप के पर्यटक गर्मी की छुट्टी के दौरान आते हैं.
कब तक घर पर बैठे?
पिछले साल चीन से फैले कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया बदल चुकी है. लोग भी बदल गए हैं. लेकिन हर वक्त घर पर रहना भी तो नामुमकिन जैसा है. ऐसे में लोग अपने शहरों में ही ऐतिहासिक इमारतें देखने के लिए चले जाते हैं.
मास्क के साथ पर्यटन
गीजा के पिरामिड में एक पर्यटक मास्कर लगाकर घूमने के लिए पहुंचा. कोरोना वायरस की वजह से गीजा के पिरामिड को भी पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था.
__________________________
हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore