अनलॉक 5 में क्या-क्या खुल जाएगा
केंद्र सरकार ने कई और गतिविधियों को फिर से खोलने के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. खास बात यह है कि स्कूलों को दोबारा खोलने के लिए राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों को निर्णय लेने का अधिकार दिया गया है.
अनलॉक 5
गृह मंत्रालय ने कंटेनमेंट जोन के बाहर के क्षेत्रों में कई और गतिविधियों को फिर से खोलने के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. 1 अक्टूबर, 2020 से लागू हुए इन दिशा-निर्देशों के तहत विभिन्न गतिविधियों को फिर से खोलने की प्रक्रिया को और आगे बढ़ाया गया है.
सिनेमा हॉल
सिनेमा के शौकीनों के लिए अनलॉक 5 राहत लेकर आया है. 50 फीसदी क्षमता के साथ सिनेमा घर, थिएटर और मल्टीप्लेक्स को फिर से खोलने की अनुमति होगी. 15 अक्टूबर से सिनेमा और मल्टीप्लेक्स खोल दिए जाएंगे. इसके लिए सरकार मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी करेगी.
स्कूल और कॉलेज
स्कूलों और कोचिंग संस्थानों को फिर से खोलने के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों को 15 अक्टूबर के बाद क्रमबद्ध तरीके से फैसला लेने की छूट दी गई है. अगर छात्र चाहें तो ऑनलाइन क्लास भी कर सकते हैं.
स्वीमिंग पूल
खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए इस्तेमाल किए जा रहे स्वीमिंग पूल को भी फिर से खोलने की अनुमति दी जाएगी, जिसके लिए एसओपी युवा और खेल मंत्रालय की तरफ से जारी की जाएगी.
व्यापार मेला
कंपनियों के स्तर पर आयोजित होने वाली बिजनेस टू बिजनेस (बी2बी) प्रदर्शनियों को दोबोरा खोलने की इजाजत होगी, जिसके लिए वाणिज्य विभाग की ओर से एसओपी जारी की जाएगी.
मनोरंजन पार्क
मनोरंजन पार्कों और इसी तरह के स्थानों को भी अनलॉक 5 में दोबारा खुलने की इजाजत होगी, जिसके लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय अलग से एसओपी जारी करेगा.
जमावड़ा
सामाजिक, अकादमिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक या राजनीतिक गतिविधियों में अब 100 से ज्यादा लोग शामिल हो सकेंगे. हालांकि इसके लिए राज्य सरकार की मंजूरी लेनी होगी.
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक फिलहाल जारी रहेगी, हालांकि गृह मंत्रालय की इजाजत से विशेष विमान सेवाएं जारी रहेंगी. यात्री ट्रेन, घरेलू उड़ानें और वंदे भारत मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय उड़ानें पहले की तरह जारी रहेंगी.
महाराष्ट्र में लॉकडाउन
महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस लॉकडाउन को 31 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है. लेकिन साथ ही कहा है कि होटल और रेस्तरां सीमित क्षमता के साथ 5 अक्टूबर से खोले जा सकेंगे.
__________________________
हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore