गजा: रमजान में गम भुलाने को फुटबॉल का सहारा
रमजान के पाक महीने के दौरान गजा पट्टी की सड़कों पर एक खास फुटबॉल लीग का आयोजन होता है. देखिए, कितना रोमांच पैदा करता है यह खेल.
रमजान वाली लीग
गजा पट्टी में हर साल रमजान के महीने में एक खास लीग होती है. यहां फुटबॉल खेलने और उसे देखने के दीवाने रोजे वाले दिन में जमा होते हैं.
थोड़ा मनोरंजन हो जाए
यह फुटबॉल लीग हर साल गजा पट्टी में राफह रिफ्यूजी कैंप की सड़कों पर आयोजित की जाती है. इस कैंप में करीब 1,20,000 लोग रहते हैं.
खुश करने वाली लीग
इस साल इस प्रतियोगिता को रमजान पॉपुलर लीग का नाम दिया गया है. यह लीग सिर्फ नाम से ही नहीं हकीकत में भी काफी लोकप्रिय है. एक दर्शक ईसा शालूला ने कहा, "हर साल रमजान के दौरान हम इस लीग को देखने के लिए यहां आते हैं. इससे आनंद और खुशी मिलती है."
क्यों है खास
रमजान पॉपुलर लीग की लोकप्रियता का कारण पूछे जाने पर 50 साल के ईसा शालूला ने कहा, "वास्तव में यह क्षेत्र कई अन्य क्षेत्रों से बेहतर है. इसके अलावा अन्य जगह इस कैंप से दूर हैं और वहां जाना संभव नहीं है."
कैंप में जिंदगी
राफह कैंप की स्थापना 1949 में हुई थी. राफह शरणार्थी शिविर के लोगों ने पिछले 74 सालों में कई अपनों को खोया है. उन्हें अनेक कष्ट सहने पड़े हैं, ऐसे में इस रमजान पॉपुलर लीग में उन्हें थोड़ा मनोरंजन के अवसर मिल जाते हैं.