ढाका में लोकप्रिय हो रही साइकिल
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में अब लोग साइकिल की सवारी पसंद कर रहे हैं. भीड़भाड़ वाले ढाका में पर्यावरण के अनुकूल साइकिलें लोकप्रियता हासिल कर रही हैं.
साइकिल ट्रैक
ढाका के माणिक मियां एवेन्यू में अब साइकिल के लिए एक किलोमीटर लंबी लेन है, ढाका की भीड़भाड़ वाली गलियों में कई लोग मोटरसाइकिल या कार से जाने के बजाय साइकिल को बेहतर विकल्प मानते हैं.
महिलाओं की पसंद बनी साइकिल
महिलाओं को अब ढाका की सड़कों पर साइकिल चलाते देखा जा सकता है. उनमें से कई दिन के काम के लिए साइकिल का इस्तेमाल करती हैं.
पर्यावरण के अनुकूल सवारी
एशिया के कुछ सबसे प्रदूषित शहरों में से एक में ढाका भी शामिल है. ऐसे में लोग पर्यावरण को बचाने और प्रदूषण को कम करने के लिए साइकिल का सहारा ले रहे हैं.
साइकिल चलाने वालों का ग्रुप
ढाका में नियमित रूप से साइकिल चलाने वाले लोगों के विभिन्न समूह हैं. ये समूह ढाका में साइकिल को लोकप्रिय बनाने और इसके अधिक से अधिक इस्तेमाल के प्रचार के लिए वीकएंड पर निकलते हैं.
स्कूल और कॉलेज जाने के लिए साइकिल
ढाका में कई छात्र अब नियमित रूप से साइकिल से स्कूल-कॉलेज या कोचिंग सेंटर जाते हैं. साइकिल से कम दूरी तय करना उनके लिए सुखद है.
साइकिल से डिलीवरी
ढाका में साइकिल द्वारा होम डिलीवरी सेवा कई लोगों के लिए आय का एक नया जरिया है. शहर के सैकड़ों युवा ग्राहकों द्वारा ऑनलाइन ऑर्डर किए गए खाने और विभिन्न प्रोडक्ट्स को साइकिल से डिलीवरी करते हैं.
साइकिल का बाजार
ढाका में साइकिल का सबसे बड़ा बाजार बंगशाल में स्थित है. यहां देशी और विदेशी साइकिलें बिकती हैं. देश की साइकिल कंपनियां कम कीमत पर भी साइकिल बनाकर बेच रही हैं.