डेंगू खत्म करने के लिए मच्छरों का बधियाकरण
अर्जेंटीना के वैज्ञानिकों ने डेंगू खत्म करने के लिए मच्छरों का बधिया करने का उपाय अपनाया है. हर हफ्ते दस हजार मच्छरों को बधिया किया जा रहा है.
मच्छरों का बधियाकरण
अर्जेंटीना में डेंगू बुखार से लड़ने के लिए वैज्ञानिकों ने एक प्रयोग किया है. वे रेडिएशन के जरिए मच्छरों को बधिया कर रहे हैं.
रेडिएशन का इस्तेमाल
नेशनल एटोमिक एनर्जी कमीशन (CNEA) की बायोलॉजिस्ट मारियानेला गार्सिया अल्बा बताती हैं कि वे आयोनाइजिंग एनर्जी के जरिए नर मच्छरों को बधिया कर रहे हैं.
संतान पैदा नहीं कर पाएंगे
इस प्रक्रिया के बाद इन नर मच्छरों को हवा में छोड़ देंगे. ये नर मच्छर मादा मच्छरों से मिलकर संतान पैदा नहीं कर पाएंगे. इस तरह मच्छरों की आबादी कम हो जाएगी.
हर हफ्ते दस हजार मच्छर
वैज्ञानिक हर हफ्ते दस हजार नर मच्छरों को बधिया कर रहे हैं, जिन्हें आने वाले महीनों में हवा में छोड़ दिया जाएगा.
40 हजार से ज्यादा मामले
अर्जेंटीना में डेंगू एक बड़ा खतरा बन चुका है. मच्छरों के काटने से होने वाली इस बीमारी के इस साल अब तक 40 हजार से ज्यादा मामले मिल चुके हैं.
5 तस्वीरें
1 | 55 तस्वीरें