दुनिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन
दुनिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन 21 मार्च को अपने 75वें संस्करण के लिए जनता के लिए खुल गया है.
ख्वाब नहीं हकीकत
नीदरलैंड्स के लिस्से में दुनिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन दर्शकों के लिए खोल दिया गया. यहां आने वाले दिनों में हजारों की संख्या लोग इस गार्डन को देखने आएंगे.
रंगों की बहार
नीदरलैंड्स की राजधानी एम्स्टर्डम के दक्षिण में 'बल्ब कंट्री' के मध्य में स्थित कूकेनहॉफ पार्क में हर दिन अंतरराष्ट्रीय पर्यटक और स्थानीय निवासी मनमोहक वातावरण का आनंद लेने के लिए आते हैं.
खुशबू और रंग
हजारों फूलों के खिलने से पार्क में अनोखा मंजर दिखने को मिल रहा है. इस पार्क में हर रंग के ट्यूलिप दिख जाएंगे.
सबसे ज्यादा फोटो स्पॉट वाली जगह
यह पार्क एक लोकप्रिय पर्यटक आकर्षण है. पिछले साल 14 लाख लोगों ने इस पार्क का दौरा किया था, जो दुनिया में सबसे अधिक फोटो खींचे जाने वाले स्थानों में से एक होने का दावा करता है.
दुनिया के हर कोने से आते हैं लोग
इस बार इस पार्क को देखने के लिए अमेरिका से लेकर भारत के लोग पहुंचे हैं. 75वें संस्करण के लिए कई लोगों ने फूल वाली ड्रेस भी पहनी है.
1949 से जारी है प्रदर्शनी
कूकेनहॉफ पार्क में यह प्रदर्शनी 1949 से जारी है. दरअसल उस समय फूल के निर्यातकों और उत्पादकों के एक समूह ने अपने माल के शोकेस के रूप में इसका उद्घाटन किया था.