जो कॉक्स का जाना
ब्रिटेन की सांसद जो कॉक्स की हत्या कर दी गई है. कॉक्स ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग न होने के लिए प्रचार कर रही थीं.
सरेबाजार हत्या
हत्यारे ने उनके संसदीय क्षेत्र बाटली ऐंड स्पेन में सरेबाजार उन्हें तीन गोलियां मारीं.
प्रवासियों से प्यार
41 साल की जो कॉक्स लेबर पार्टी की सासंद थीं. वह ब्रिटेन की तरक्की में प्रवासियों के योगदान को लेकर मुखर थीं.
युद्ध पीड़ितों के लिए काम
युद्ध पीड़ित रिफ्यूजियों को समस्याओं पर जो कॉक्स ने काफी काम किया था.
25 साल में पहली बार
पिछले 25 साल से ब्रिटेन में किसी राजनेता पर इस तरह का हमला नहीं हुआ था. करीब तीन दशक में किसी राजनेता कि यह एकमात्र हत्या है.
ब्रेक्जिट है वजह?
यह कहना मुश्किल है कि हत्या का संबंध ब्रिटेन में यूरोपीय संघ को होने वाले रेफरेंडम से है या नहीं. हालांकि चश्मदीद गवाहों ने मीडिया को बताया कि हत्यारे ने गोली चलाने से पहले कई बार कहा - ब्रिटेन फर्स्ट. पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है.
बच्चों से प्यार
जो कॉक्स बच्चों की समस्याओं पर काम भी करती थीं. वह अफगानिस्तान और दारफुर की यात्राएं कर चुकी थीं. सीरियाई गृह युद्ध को लेकर भी वह मुखर थीं. उनकी दो बेटियां हैं.
भारत-पाक की तारीफ
सांसद बनने के बाद संसद में अपने पहले ही भाषण में जो कॉक्स ने भारतीय और पाकिस्तानी प्रवासियों के योगदान को सराहा था.