कैटेलोनिया छोड़ कर जा रही हैं कंपनियां
११ अक्टूबर २०१७विज्ञापन
कैटेलोनिया को क्यों छोड़ना नहीं चाहता स्पेन
स्पेन से अलग होने की जुगत में भिड़ा स्वायत्त प्रदेश कैटेलोनिया सीधे तौर पर स्पेन सरकार से टक्कर ले रहा है. लेकिन स्पेन सरकार है कि इसे खुद से अलग ही नहीं करना चाहती. आखिर स्पेन के लिए कैटेलोनिया की क्या अहमियत है.