चीनी शहर हारबिन में बर्फ का जश्न
चीन का हारबिन शहर हर साल अपने यहां आयोजित होने वाले बर्फ के उत्सव के कारण काफी मशहूर है. उत्तरपूर्वी चीन में 'हारबिन आइस एंड स्नो वर्ल्ड' के आयोजन का यह 25वां साल है.
25वां साल
चीन के हाइलोंगजियांग प्रांत में स्थित हारबिन शहर में 25वां आइस एंड स्नो वर्ल्ड शुरू हो रहा है.
दो महीने की कला
अपने तरह के इस अनोखे थीम पार्क में बर्फ से बहुत बड़े-बड़े शिल्प गढ़े जाते हैं. ये कला ज्यादा से ज्यादा दो महीने में पिघल जाती है.
सबसे बड़ा मेला
ऐतिहासिक ठंड का फायदा उठाते हुए हारबिन में इस बार 810,000 वर्ग मीटर में स्नो फेस्ट हो रहा है, जो कि आज तक का सबसे बड़ा इलाका है.
सबसे ज्यादा कलाकृतियां
इतने बड़े क्षेत्र में 2,000 से भी ज्यादा बर्फ से बनी डिजाइनें पेश की गई हैं. इन्हें बनाने में 250,000 घन मीटर बर्फ का इस्तेमाल हुआ है.
नदी से खोदी बर्फ
शिल्प बनाने के लिए बहुत सारी बर्फ पास ही बहने वाली, लेकिन इन महीनों में जमी हुई सुंगरी नदी से लाई गई है.
विंटर स्पोर्ट्स का गढ़
हारबिन शहर को 2025 के एशियन विंटर गेम्स की मेजबानी करनी है. इस साल के शिल्प में कई तरह के विंटर स्पोर्ट्स की झलकियां दिख रही हैं.
ऊंची जगह से नजारा
यहां बना 120-मीटर ऊंचा चक्का इस बार का एक मुख्य आकर्षण है. इस पर चढ़ कर लोग पूरे मेले का दीदार कर सकते हैं.
बर्फीली फिसलपट्टी
फेस्टिवल में बर्फ पर फिसलने वाले कई तरह के झूले लगाए गए हैं. कुल 14 फिसलपट्टियों में से सबसे लंबी 521 मीटर की है.
1999 में हुई थी शुरुआत
सन 1999 में हारबिन आइस एंड स्नो वर्ल्ड की शुरुआत हुई. जाड़े में कई महीने यहां स्थानीय लोगों और पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है.
रूस से संबंध
कई रूसी अंदाज में बनी इमारतों और ऐतिहासिक संबंधों के कारण हारबिन को "ओरिएंटल मॉस्को" भी कहा जाता है.