बत्तखों के सहारे पाकिस्तान लड़ेगा टिड्डियों से
२७ फ़रवरी २०२०टिड्डियों के खिलाफ जंग में पाकिस्तान को चीन से एक महत्वपूर्ण मदद मिलने की उम्मीद है. पाकिस्तान इस वक्त टिड्डियों के एक भयावह हमले से जूझ रहा है और चीन इस अभियान में पाकिस्तान की मदद करने के लिए उसके पास एक लाख बत्तखों की फौज भेजने की योजना बना रहा है. चीन के अखबार निंगबो इवनिंग न्यूज के अनुसार बत्तखों की इस फौज को चीन के पूर्वी प्रांत शेजियांग से भेजा जाएगा. इसके पहले चीन स्थिति को समझने और पाकिस्तान को सलाह देने के लिए विशेषज्ञों की एक टीम पाकिस्तान भेज चुका है.
बताया जा रहा है कि चीन के उत्तर-पश्चिमी प्रांत शिंकियांग में दो दशक पहले टिड्डियों का इसी तरह का हमला हुआ था और तब उनसे लड़ने के लिए चीन ने बत्तखों को तैनात किया था क्योंकि वे एक ही दिन में कई टिड्डियां खा जाने की क्षमता रखती हैं. बत्तखों के इस्तेमाल से चीन को टिड्डियों के खिलाफ सफलता मिली थी.
अखबार ने शेजियांग प्रोविंशियल इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चरल टेक्नोलॉजी के शोधकर्ता लू लिजी के हवाले से बताया कि कीटनाशकों की जगह बत्तखों के इस्तेमाल में खर्चा भी कम होता है और पर्यावरण को नुकसान भी कम होता है.
लू ने यह भी कहा कि और घरेलू पक्षियों के मुकाबले बत्तख इस काम को ज्यादा बखूबी कर सकती हैं. उनका कहना है, "बत्तख समूह में रहना पसंद करती हैं और इसकी वजह से मुर्गियों के मुकाबले उनके रख-रखाव में ज्यादा आसानी होती है." उन्होंने यह भी बताया कि एक बत्तख एक दिन में 200 से भी ज्यादा टिड्डियों को खा सकती है और उनमें तीन गुना ज्यादा लड़ने की क्षमता होती है.
पाकिस्तान पर टिड्डियों का हमला 2019 में हुआ था और उसकी वजह से देश में कपास की फसल बर्बाद हो गई. अब गेहूं के खेतों को इनसे खतरा है. टिड्डियां करोड़ों रुपये की फसल को कुछ घंटों में ही बर्बाद कर देती हैं. पाकिस्तान ने टिड्डी दल के हमले के कारण राष्ट्रीय आपातकाल का एलान किया है.
टिड्डी दल बड़े पैमाने पर फसलों को बर्बाद कर रहे हैं जिससे खाद्य असुरक्षा की आशंका बढ़ गई है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने टिड्डी दल के हमले से निपटने को लेकर नेशनल एक्शन प्लान को मंजूरी दी है.
सीके/आईबी (एपी)
__________________________
हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore
कैसे टिड्डियां मिनटों में कर देती हैं करोड़ों की खेती चौपट?