1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चीन: 'भावनाओं' को ठेस पहुंचाने वाले कपड़े हो सकते हैं बैन

१९ सितम्बर २०२३

चीन एक ऐसे कानून पर काम कर रहा है जिसके तहत 'देश की भावनाओं' को ठेस पहुंचाने वाले कपड़े बैन हो सकते हैं.

https://p.dw.com/p/4WV2R
देश की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले कपड़ों को गैरकानूनी घोषित किया जा सकता है
देश की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले कपड़ों को गैरकानूनी घोषित किया जा सकता हैतस्वीर: JADE GAO/AFP/Getty Images

नए कानून के मसौदे के मुताबिक "चीन की भावनाओं" को ठेस पहुंचाने वाले कपड़े पहनने पर जेल की सजा और जुर्माना हो सकता है. आलोचकों का कहना कि अस्पष्ट नए नियम अधिकारियों को उनका इस्तेमाल अपनी मर्जी से करने की इजाजत देंगे.

चीन में जल्द ही देश की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले कपड़ों को गैरकानूनी घोषित किया जा सकता है. इसके तहत ठेस पहुंचाने वाले लोगों को जेल या जुर्माने की सजा पर विचार किया जा रहा है. देश की विधायिका की स्थायी समिति ने हाल ही में कानून में संशोधन का एक मसौदा जारी किया है.

प्रस्तावित कानून में कहा गया है कि भाषण और पोशाक जो "चीनी लोगों की भावना के लिए हानिकारक" या "राष्ट्र की भावनाओं के लिए अपमानजनक" है, उसके लिए जुर्माना और जेल की सजा हो सकती है.

साफ नहीं कौन से कपड़े बैन होंगे

लेकिन मसौदे से यह स्पष्ट रूप से नहीं पता चल पा रहा है कि नए नियमों द्वारा किस प्रकार के कपड़ों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा.

बीजिंग के एक 23 वर्षीय निवासी ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया, "यह निर्धारित करने में अधिक समय लग सकता है कि फैसले लेने का अधिकार किसके पास है और निर्णय कैसे लिए जाने चाहिए, और हमें ऐसे प्रस्तावों को आगे बढ़ाने से पहले परिपक्व निर्णय मानदंड स्थापित करने की जरूरत है."

इस चीनी नागरिक ने चिंता जाहिर की कि जिन अपराधों को इसमें शामिल किया गया है वे "डकैती जैसे अपराधों की तरह स्पष्ट नहीं हैं, जहां सही और गलत को परिभाषित किया गया है."

प्रस्तावित कानून को इस महीने की शुरुआत में सार्वजनिक परामर्श के लिए जारी किए जाने पर आपत्तियों का सामना करना पड़ा था.

"चीन की भावनाओं" को ठेस पहुंचाने वाले कपड़े पहनने पर जेल की सजा और जुर्माना हो सकता है
"चीन की भावनाओं" को ठेस पहुंचाने वाले कपड़े पहनने पर जेल की सजा और जुर्माना हो सकता हैतस्वीर: Nicolas Asfouri/AFP

कानून पर सार्वजनिक राय

मसौदा पर सार्वजनिक परामर्श की अवधि 30 सितंबर को खत्म हो रही है. सिंघुआ यूनिवर्सिटी के लाओ डोंगयान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर लिखा, "इससे सजा का मानक बहुत अस्पष्ट हो जाएगा, जिससे आसानी से प्रशासनिक सजा का दायरा मनमाने ढंग से बढ़ जाएगा."

चीन में पुलिस पहले से ही राजनीतिक रूप से संवेदनशील माने जाने वाले कपड़े या बैनर के इस्तेमाल के लिए लोगों को "संघर्ष भड़काने और तनाव भड़काने" के व्यापक आरोप का उपयोग करके नियमित रूप से दंडित करती है.

जर्मनी का कार बाजार हथियाने को तैयार चीनी कारें

चीनी पुलिस को मिल जाएगी और ताकत

लेकिन ये बदलाव अधिकारियों को सार्वजनिक नैतिकता के लिए हानिकारक माने जाने वाले किसी भी कपड़े पर नकेल कसने की और शक्ति दे सकते हैं.

इस महीने की शुरुआत में सोशल मीडिया पर वीडियो में दक्षिणी शहर शेंझेन में एक व्यक्ति से स्कर्ट पहने हुए लाइव-स्ट्रीमिंग के लिए पुलिस द्वारा पूछताछ की गई थी. इस घटना के बाद व्यक्तिगत अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को लेकर बहस छिड़ गई.

हालांकि कई ऑनलाइन टिप्पणीकार मामले में हस्तक्षेप करने के स्थानीय कानून प्रवर्तन के फैसले से सहमत थे. एक व्यक्ति ने यह भी कहा कि उस व्यक्ति का व्यवहार "सार्वजनिक नैतिकता के लिए अपमानजनक" था.

माना जाता है कि ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण स्थलों या स्मारक दिवसों पर लोगों द्वारा जापानी कपड़े पहनने की घटनाओं के जवाब में बीजिंग सरकार इस कानून को आगे बढ़ा रही है.

एक महिला ने बताया कि उसे पिछले साल पूर्वी शहर सूझौ में एक फोटो शूट के लिए किमोनो (जापानी पोशाक) पहनने के दौरान पुलिस ने हिरासत में लिया था. महिला ने कहा कि कोई भी ड्रेस पहनना व्यक्ति की निजी पसंद और उसकी आजादी है.

एए/सीके (एएफपी)