शाओमी ने बाजार में उतारी कार
स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी शाओमी ने अब कार बनाना शुरू कर दिया है. उसने अपनी पहली कार बाजार में उतार दी है, जो एक इलेक्ट्रिक व्हीकल है. देखिए, कैसी है शाओमी की कार.
स्मार्टफोन से कार तक
स्मार्टफोन बाजार में सफल रही चीनी कंपनी शाओमी ने दो साल पहले कहा था कि वह कार बनाएगी और ऐसी कार बनाएगी कि लोग पोर्श को भूल जाएंगे. अब यह कार बाजार में आ गई है.
सीडान एसयू7
शाओमी की पहली कार एक सीडान है. कंपनी ने कार को नाम दिया है एसयू7. यानी स्पीड अल्ट्रा 7. वैसे, इस कार की बिक्री शुरू होने में अभी कुछ महीने लगने का अंदेशा है, लेकिन कंपनी कहती है कि वह दुनिया की 5 सबसे बड़ी कार कंपनियों में शामिल होना चाहती है.
फोन से कनेक्शन
एसयू7 का ऑपरेटिंग सिस्टम शाओमी के स्मार्ट फोन के अलावा अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज के साथ भी शेयर्ड है. कार में शाओमी के सारे ऐप्स होंगे, जो इसे एक स्मार्ट कार बनाएंगे.
एक चार्ज में 800 किलोमीटर
एसयू7 के दो वर्जन होंगे. एक वर्जन एक बार चार्ज करने पर 668 किलोमीटर तक चलेगा जबकि दूसरा 800 किलोमीटर तक. टेस्ला का मॉडल एस एक बार में 650 किलोमीटर चलता है.
ऑटो ड्राइविंग
एसयू7 में ऑटो ड्राइविंग फीचर भी होगा. कंपनी ने अभी कार की कीमत उजागर नहीं की है लेकिन इतना जरूर कहा है कि कीमत थोड़ी ज्यादा होगी पर लोगों को लगेगा कि इस कार की इतनी कीमत सही है.