एलन मस्क की सैटेलाइटों से होने वाली थी टक्कर
२७ दिसम्बर २०२१कुछ ही दिनों पहले चीन ने संयुक्त राष्ट्र की अंतरिक्ष संस्था को बताया कि मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के एक प्रभाग स्टारलिंक इंटरनेट सर्विसेज की सैटेलाइटें दो बार चीन के अंतरिक्ष स्टेशन के बहुत पास आ गई थीं. यह घटनाएं एक जुलाई और 21 अक्टूबर को हुईं.
संयुक्त राष्ट्र के आउटर स्पेस अफेयर्स के दफ्तर की वेबसाइट पर छपी चीन की इस शिकायत के मुताबिक, "सुरक्षा कारणों की वजह से, चीन के अंतरिक्ष स्टेशन ने टक्कर से बचने के कदम लागू कर दिए." इन शिकायतों का स्वतंत्र रूप से सत्यापन नहीं हुआ है.
स्पेसएक्स की सैटेलाइटें
स्पेसएक्स ने टिप्पणी के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया. चीन में ट्विटर के जैसे माइक्रोब्लॉगिंग मंच वीबो पर एक यूजर ने लिखा कि स्टारलिंक की सैटेलाइटें "सिर्फ कबाड़ का एक टुकड़ा हैं". एक और यूजर ने उन्हें "अमेरिका के अंतरिक्ष युद्ध के अस्त्र" बताया.
वैज्ञानिकों का अनुमान है कि धरती के इर्द गिर्द करीब 30,000 सैटेलाइटें और बाकी मलबा चक्कर लगा रहे हैं. उन्होंने सरकारों से कहा है कि वो अंतरिक्ष में विध्वंसकारी टक्कर होने से बचाने के लिए जानकारी साझा करते रहें.
अकेले स्पेसएक्स ने ही अपने स्टारलिंक ब्रॉडबैंड नेटवर्क के लिए अभी तक लगभग 1,900 सैटेलाइटों को अंतरिक्ष में तैनात कर दिया है. उसकी और सैटेलाइटों को भेजने की योजना है.
चीन का अंतरिक्ष स्टेशन
वीबो पर चेन हाइयिंग नाम से एक यूजर ने कहा, "स्टारलिंक के खतरे अब धीरे धीरे उजागर हो रहे हैं, उनकी व्यापारिक गतिविधियों की कीमत पूरी मानव जाती को चुकानी पड़ेगी." नवंबर के अंत में नासा को अंतरिक्ष के मलबे की वजह से मजबूरन एक स्पेसवॉक को अचानक रद्द करना पड़ा था.
मस्क ने इसके जवाब में ट्वीट किया कि टक्कर की संभावना को ध्यान में रखते हुए स्टारलिंक की कुछ सैटेलाइटों की कक्षा को बदला गया है. चीन ने अपने अंतरिक्ष स्टेशन का निर्माण अप्रैल में शुरू कर दिया था.उस समय उसने अपने तीनों मॉड्यूलों में से एक तियांहे का प्रक्षेपण किया था.
उम्मीद है कि टीम की चार अंतरिक्ष यात्राओं के बाद स्टेशन पूरा बन कर तैयार हो जाएगा. मस्क चीन में एक जाने माने व्यक्ति बन गए हैं. हालांकि उनकी कंपनी टेस्ला के इलेक्ट्रिक गाड़ियों के व्यापार के खिलाफ नियामकों की जांच बढ़ गई है.
सीके/एए (रॉयटर्स)