चीन में क्या होगा "बाघ के साल" में
चीन में नए साल को ही सबसे महत्वपूर्ण त्यौहार के रूप में मनाया जाता है. लोग लंबी छुट्टी लेते हैं, अपने अपने परिवारों के पास जाते हैं और जश्न कई दिनों तक चलता है.
बाघ का साल
चीन में 12 सालों की अवधि के "बाघ के साल" की शुरुआत हो चुकी है. चीन में बाघ को बहादुरी और साहस के एक ऐसे प्रतीक के रूप में माना जाता है जो लोगों को उम्मीद दे सकता है, खास कर उथल पुथल के इन मौजूदा हालात में.
वियतनाम में भी नया साल
चीनी नया साल 16 दिनों तक मनाया जाता है और इसके लिए अच्छे से तैयारी की जाती है. घरों और सड़कों की सफाई कर उन्हें लाल कंदीलों से सजाया जाता है. लाल रंग खुशी, उल्लास और समृद्धि का प्रतीक है. यह उत्सव सिर्फ चीन में ही नहीं बल्कि वियतनाम में भी मनाया जाता है जहां उसे "तेत" के नाम से जाना जाता है. इस मौके पर बाजारों में बहुत धूम होती है. लोग सजावट का सामान, खाने पीने की चीजें और तोहफे खरीदने जाते हैं.
एक बेहतर साल की कामना
चीन में कई लोगों ने त्यौहार की शुरुआत परिवार के साथ भोजन कर और टीवी पर नए साल का रंगारंग कार्यक्रम देख कर की. इंडोनेशिया के बाली में यह परिवार जिस तरह साथ मिल कर प्रार्थना कर रहा है, यह भी नया साल मनाने का एक आम दस्तूर है.
पारंपरिक भोजन
नए साल पर परोसे जाने वाले पारंपरिक पकवानों में मछली शामिल है. इंडोनेशिया में मछली के लिए जो शब्द है वो "प्रचुरता" से मिलता जुलता है. इसलिए थाली में पड़े भोजन को पूरी तरह से खत्म नहीं किया जाता है ताकि नसीब में जो है उसे एक ही बार में पूरे का पूरा खत्म ना कर दिया जाए. जकार्ता में नए साल से पहले इस तरह की अस्थायी दुकानें कई जगह खुल जाती हैं.
हांग कांग के फूल बाजार
फूल भी नए साल की पारंपरिक सजावट का हिस्सा हैं. हांग कांग में भी नया साल मनाया जाता है, लेकिन इस साल उत्सव की धूम कम ही रहेगी. कोविड-19 से जुड़े प्रतिबंधों की वजह से लोग धूमधाम से जश्न नहीं मना पाएंगे. इस साल भी आतिशबाजी जैसे मुख्य कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं.
उत्सव का मतलब अलविदा भी
चीन में परिवार से दूर रहने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है लेकिन नए साल पर ये लोग बड़ी संख्या में अपने अपने घर वापस लौटते हैं. कई लोग पूरे साल अपनी छुट्टियां बचा कर रखते हैं ताकि इस मौके पर अपने गृह शहर में ज्यादा से ज्यादा समय बिता सकें. बीजिंग में ये दोनों एक दूसरे को अलविदा कह रहे हैं क्योंकि अब ये एक दूसरे से कम से कम दो सप्ताह तक नहीं मिल पाएंगे.
सबसे बड़ा नियमित आप्रवासन
यह 2019 में ली गई शंघाई के एक ट्रेन स्टेशन की तस्वीर है, लेकिन इस साल कोविड-19 के नियमों की वजह से ऐसा नजारा देखने को नहीं मिलेगा. फिर भी सरकार को इन छुट्टियों में 1.2 अरब लोगों के यात्रा करने की उम्मीद है. यह अपने आप में 2020 के मुकाबले अनुमानित रूप से 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी है.
महामारी में एक और चीनी नया साल
पेकिंग विश्वविद्यालय के चेन लियनशान कहते हैं, "बाघ बुरी आत्माओं से सुरक्षा प्रदान करता है और वो हर तरह के राक्षसों और भूतों को हरा सकता है." कई लोग भी यही उम्मीद कर रहे होंगे कि 2022 में वो महामारी के चंगुल से निकल सकें. (फिलिप बोल)