चीन ने ली पूरे मंगल की तस्वीरें
चीन के एक अंतरिक्ष यान ने पूरे मंगल ग्रह की तस्वीरें ली है. इसके लिए उसने ग्रह के 1,300 चक्कर लगाए. देखिए, मंगल के हर ओर की तस्वीरें...
तियानवेन-1
तियानवेन-1 नाम का मानवरहित यान फरवरी 2021 में मंगल की कक्षा में पहुंचा था और तब से वहां की तस्वीरें भेज रहा है.
1,300 चक्कर
पिछले साल इस यान ने मंगल के 1,300 चक्कर लगाए और तब जाकर ये तस्वीरें जमा कीं.
दक्षिणी ध्रुव भी दिखा
इस यान ने दक्षिणी ध्रुव की तस्वीरें भी ली हैं जो पृथ्वी से नजर नहीं आता. इसी ओर मंगल के पानी के भंडार मौजूद हैं.
मंगल का हर कोण
चीन के एक अंतरिक्ष यान ने मंगल के हर ओर की तस्वीरें ली हैं.
पानी की संभावना
चीन का यह यान मानवरहित था. वह पानी के भंडारों की तरफ की तस्वीरें लेने में कामयाब रहा. मंगल पर जीवन की संभावना के लिए पानी की मौजूदगी सबसे बड़ा प्रश्न है.
उत्तरी ध्रुव
ऐसा दिखता है मंगल ग्रह का उत्तरी ध्रुव. चीनी एजेंसी की ली गई इस फोटो में बर्फ की परतें नजर आती हैं.
मंगल पर पैराशूट
चीनी एजेंसी ने जुलाई 2021 में यह तस्वीर साझा की. इसे कैद किया चीनी मार्स रोवर 'शूरॉन्ग' ने और इसमें मंगल की सतह पर नजर आ रही है चीनी पैराशूट और बैकशेल की छाया.
रोवर ही रोवर
शूगॉन्ग रोवर से 30 मीटर की दूरी पर मौजूद रोवर ने उसी पैराशूट और बैकशेल की ऐसी तस्वीर खींची.
मंगल की धरती पर चीन का झंडा
सीएनएसए यानि चाइना नेशनल स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन ने जून 2021 में यह फोटो शेयर की, जिसमें चीनी झंडे के साथ मंगल पर मौजूद प्लेटफॉर्म नजर आता है. इसे भी शूगॉन्ग रोवर ने लिया था.
बारीकियां दिखाती फोटो
यह मंगल के धरातल की बहुत ऊंचे रिजॉल्यूशन वाली तस्वीर है, जिसे तियानवेन-1 ने लिया. ऐसी फोटो को पैनक्रोमेटिक इमेज कहा जाता है.
यह रहा कैमरा
तियानवेन-1 मिशन का हिस्सा बने शूगॉन्ग रोवर ने अपने इसी कैमरे से मंगल की तस्वीरें ली हैं. चीन का यह मिशन अभी भी जारी है.