यूरोप में पतझड़ के मौसम के दिलकश रंग
उत्तरी गोलार्ध में गर्मियों का मौसम खत्म हो चुका है. पतझड़ चल रहा है और सर्दियों ने भी दस्तक दे दी है. यूं तो हर मौसम खूबसूरत होता है, लेकिन पतझड़ के मौसम में धरती के इस इलाके की खूबसूरती का नजारा ही अलग है.
उत्तरी सागर में एक आखिरी डुबकी
सितंबर के अंत में इन तैराकों ने नॉर्थअंबरलैंड में पतझड़ की शुरुआत का जश्न कुछ ऐसे मनाया. ये लोग चैरिटी के लिए न्यूड स्विमिंग करने गए थे, जिसका नाम था 'नॉर्थ ईस्ट स्किनी डिप'. ब्रिटेन के उत्तरी इलाके में भी इस साल गर्मियां कुछ ज्यादा ही गर्म रहीं. फिर सितंबर तो पूरी दुनिया में ही अब तक के सबसे गर्म सितंबर के तौर पर दर्ज किया गया.
चटख रंग, चटख दिन
मॉन्ट्रियल में अक्टूबर की शुरुआत में तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. जून से ही दुनिया के कई देशों में अभूतपूर्व लू चल रही थी, लेकिन कनाडा में जंगल में इतने बड़े पैमाने पर आग पहली बार दर्ज की गई. अब जाहिर है कि इसके लिए गर्मी और सूखा जिम्मेदार है, जो इंसानों का किया-धरा है.
समुद्री तूफान
ऐसी नहीं है कि पतझड़ हर जगह खूबसूरत नजारे ही लाता है. दुनिया के कुछ हिस्सों में मौसम बेरहम रहा. इस महीने की शुरुआत में बाल्टिक सागर के आसपास बसे देशों को तूफान की वजह से भारी नुकसान का सामना करना पड़ा. ये डेनमार्क के एक तट पर पानी में डूबी नावें हैं. इस तूफान ने तट पर खूब तबाही मचाई.
खुशियों की टोकरी
सर्दियां यानी मशरूम का मौसम. जर्मनी के ब्रांडेनबुर्ग में जब कुछ लोग जंगल में घूम रहे थे, तो उन्हें इतने सारे पेनी बन मशरूम मिल गए. ये खाने में बहुत स्वादिष्ट होते हैं. जर्मनी के कई इलाकों में इस साल मशरूम का मौसम अगस्त में ही आ गया था, क्योंकि गर्मियों में कई इलाकों में भारी बारिश हुई थी और गर्मी भी ज्यादा थी.
हैलो...वीन
कनाडा की एक तस्वीर, जिसमें बच्ची कद्दू के खोल से हैलोवीन की लालटेन बनाने की कोशिश कर रही है. अक्टूबर के आखिरी में मनाया जाने वाला यह त्योहार पिछले कुछ सालों में दुनिया के बहुत सारे देशों में लोकप्रिय हो गया है. हालांकि, शुरुआत में यह त्योहार सिर्फ आयरलैंड में मनाया जाता था.
सुबह-सुबह पेट-पूजा
वैसे कद्दू सिर्फ डरावने हेलमेट या चेहरे बनाने के काम ही नहीं आते हैं. सर्दियों में खाई जाने वाली यह स्वादिष्ट सब्जी पौष्टिक भी है और इंसानों के अलावा और भी जीव इसके शौकीन होते हैं. इस तस्वीर में चेकिया के एक चिड़ियाघर में हाथी का बच्चा अपना 'संतरा' निपटाने में जुटा है.
मरहूम की याद में
मेक्सिको में मनाया जाने वाला त्योहार 'दिया दे लोस मुएरतोस' (Day of the Dead) नवंबर में पड़ता है. 1 और 2 नवंबर को यह मृतकों के सम्मान में मनाया जाता है. इसमें सड़कों और कब्रों में मैरीगोल्ड के फूलों से सजाया जाता है. उनके आगे कंकाल वाली महिला 'ला कातारीना' रखी जाती है.
सूरज के पीछे-पीछे
यह तस्वीर जर्मनी के ब्रांडेनबुर्ग की है, जिसमें सूरज के आगे उड़ती दिख रहीं ये क्रेन्स अपने घोंसलों में लौट रही हैं. जल्द ही ये खूबसूरत पक्षी उत्तर की ओर उड़ जाएंगे. हजारों किलोमीटर की उड़ान भरकर ये सर्दियों का मौसम ऐसी जगह बिताएंगे, जहां मौसम थोड़ा गर्म रहे.
रंग-बिरंगा चीन
यूरोप और उत्तरी अमेरिका में तो सर्दियों की आमद के दिन खूबसूरत होते ही हैं, एशिया में चीन भी इस मौसम में बड़ा दिलकश दिखता है. यह तस्वीर चीन हानजोंग पर्वत श्रृंखला की है, जो चीन के शांक्सी प्रांत में पड़ता है. अब यहां जमीन से सूरज की ओर देखना कैसा होता होगा, आप खुद ही अंदाजा लगा लीजिए.
उजले दिनों का ढलान
साल का रंग-बिरंगा हिस्सा जल्द ही खत्म होने वाला है. फिर सुबह, दिन और शामें ऐसी ही दिखेंगी, जैसी इस तस्वीर में दिख रही हैं, यह जर्मनी की फोटो है, जिसमें कोहरे के बीच दो मछुआरे मछली पकड़ने की जुगत में हैं.