किस देश में हैं सबसे ज्यादा विश्व धरोहरें
यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज लिस्ट में इस साल 26 नई जगहों को शामिल किया गया है. दुनिया में सबसे ज्यादा वर्ल्ड हेरिटेज धरोहर वाले 10 देशों में भारत भी शामिल है.
इटली (60 धरोहर)
इटली में कोलोसियम, पीसा की झुकी मीनार और अमाल्फी कोस्ट जैसे शानदार धरोहर हैं. यहां प्राचीन और आधुनिक इतिहास का मेल देखने को मिलता है.
चीन (59 धरोहर)
चीन के खास स्थलों में ग्रेट वॉल, फॉरबिडन सिटी और येलो माउंटेन शामिल हैं. यहां ऐतिहासिक धरोहर और प्राकृतिक सुंदरता दोनों हैं.
जर्मनी (54 धरोहर)
जर्मनी की प्रमुख धरोहरें हैं कोलोन कैथेड्रल और बाडन सी. यहां सांस्कृतिक और प्राकृतिक दोनों धरोहरें हैं.
फ्रांस (53 धरोहर)
फ्रांस में वर्साय पैलेस, मो-साँ-मिशेल और ऐविग्नन जैसी धरोहरें हैं. यह मध्यकालीन और आधुनिक वास्तुकला का केंद्र है.
स्पेन (50 धरोहर)
स्पेन में अलहम्ब्रा, कैमिनो डी सैंटियागो और गाओदी की आर्किटेक्चरल वर्क्स जैसी धरोहर शामिल हैं.
भारत (43 धरोहर)
भारत के प्रमुख स्थलों में ताजमहल, अजंता गुफाएं और सुंदरबन शामिल हैं. यहां सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहरों का अनोखा संगम है.
मेक्सिको (35 धरोहर)
मेक्सिको में टियोतिहुआकान, चिचेन इत्जा और मोनार्क बटरफ्लाई बायोस्फीयर जैसी धरोहरें हैं. यहां प्राचीन माया संस्कृति के साथ प्राकृतिक धरोहरें भी हैं.
ब्रिटेन (35 धरोहर)
ब्रिटेन में स्टोनहेंज, टावर ऑफ लंदन और जायंट्स कॉजवे जैसी धरोहर हैं. यहां प्राचीन और औद्योगिक युग की झलक मिलती है.
रूस (32 धरोहर)
रूस की प्रमुख धरोहर हैं क्रेमलिन, रेड स्क्वायर और बैकाल झील. यह देश अपनी विशाल भौगोलिक और सांस्कृतिक विविधता के लिए मशहूर है.
ईरान (28 धरोहर)
ईरान की खास धरोहर हैं पर्सेपोलिस, गोलस्तान पैलेस और लुट डेजर्ट. यहां फारसी सभ्यता और अद्भुत प्राकृतिक दृश्य हैं.