सबसे ज्यादा टैक्स वाले देश
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की ग्लोबल कॉम्पटिटिवनेस रिपोर्ट दिखाती है कि किस देश में कितना टैक्स लगता है. ये रहे टॉप 10 टैक्स रेट वाले देश.
नंबर 10
आयरलैंड नंबर 10 पर है. यहां 40,696 डॉलर्स से ज्यादा की आय पर 48 फीसदी टैक्स लगता है.
नंबर 9
फिनलैंड की औसत आय है 31 हजार डॉलर्स प्रति व्यक्ति. लेकिन 87 हजार 222 डॉलर्स सालान इनकम पर 49.2 प्रतिशत टैक्स देना होता है.
नंबर 8
युनाइटेड किंगडम में 2 लाख 34 हजार 484 डॉलर्स की आय पर सालाना 50 फीसदी टैक्स लगता है.
नंबर 7
टोक्यो ऐसा शहर जहां सबसे ज्यादा अरबपति रहते हैं. लेकिन टैक्स भी खूब देते हैं. यहां 50 फीसदी इनकम टैक्स है.
नंबर 6
8 करोड़ लोगों का देश ऑस्ट्रिया यूरोप के सबसे ज्यादा टैक्स लेने वालों में है. यहां 74,442 डॉलर्स की इनकम पर सालाना 50 फीसदी टैक्स लगता है.
नंबर 5
बेल्जियम में भी 50 फीसदी इनकम टैक्स लगता है.
नंबर 4
नीदरलैंड्स में कुल आय पर 52 फीसदी का भारी-भरकम कर चुकाना होता है.
नंबर 3
डेनमार्क में आयकर की दर है 55.38 फीसदी.
नंबर 2
स्वीडन टैक्स के मामले में दुनिया में दूसरे नंबर पर है और यूरोप में पहले. यहां आपको 56.6 फीसदी टैक्स देना होता है.
नंबर 1
और सबसे ज्यादा टैक्स देते हैं अरुबा के लोग. कैरेबियाई देश अरुबा में टैक्स रेट है 58.95 फीसदी.