1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

कोरोना से अमेरिका में 5000 से अधिक मौतें

२ अप्रैल २०२०

अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण से 5,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. दूसरी ओर एक दिन में 884 लोगों की मौत इस महामारी के कारण हुई है जो कि एक रिकॉर्ड है.

https://p.dw.com/p/3aKZt
Coronavirus USA New York Leichen Transport mit Gabelstapler
तस्वीर: picture-alliance/dpa/AP/J. Minchillo

अमेरिका के जॉन हॉप्किंस यूनिवर्सिटी के ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस से फैली महामारी के कारण अमेरिका में 5,116 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि देश में  2,16,515 लोग संक्रमित हैं. 24 घंटे के भीतर इस बीमारी ने 884 लोगों की जान ले ली है. अमेरिका में एक दिन में मरने वालों की यह अब तक की सबसे बड़ी संख्‍या है. अमेरिका में संक्रमित लोगों की संख्या भी दुनिया में सबसे अधिक है. इटली और स्पेन के बाद सबसे अधिक मौतें अमेरिका में ही हुई हैं. चीन में इस महामारी के कारण 3,316 लोगों की मौत हो गई जबकि अमेरिका में मौत का आंकड़ा उससे कहीं अधिक है.

जॉन हॉप्किंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक कोरोना वायरस के नए मामलों में अमेरिका दुनिया भर में शीर्ष पर है. अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने शुरुआत में इस बीमारी के कारण देश पर पड़ने वाले प्रभाव को बहुत ही कम बताया था. लेकिन उन्होंने बुधवार को कहा, "कुछ हफ्ते, अब से शुरू हो रहे हैं...वे बहुत ही भयानक होने जा रहे हैं." पिछले रविवार को देश के वरिष्ठ वैज्ञानिक एंथोनी फौकी ने चेतावनी जारी करते हुए आशंका जताई थी कोरोना वायरस के कारण देश में 1,00,000 से  2,00,000 लोगों की मौत हो सकती है.

दूसरी ओर ट्रंप कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट तक यात्राएं सीमित कर सकते हैं. न्यू यॉर्क और डेट्रायट के बीच थोड़ी  बहुत उड़ानें चालू हैं लेकिन यात्रियों की संख्या में देश भर में भारी गिरावट दर्ज की गई है. बुधवार को ट्रंप ने कहा कि देश में कई घरेलू उड़ानों को रद्द किया जा सकता है. उनके मुताबिक कोरोना वायरस से प्रभावित इलाकों में फ्लाइट्स जा रही हैं और वायरस को फैलने से रोकने के लिए उड़ानों पर रोक लगाई जा सकती है. पत्रकारों से ट्रंप ने कहा, "हम ऐसा करने के बारे में सोच रहे हैं."

एए/सीके (एएफपी)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें