'फौजी' के कैच ने विंडीज के पक्ष में तो खराब अंपायरिंग ने ऑस्ट्रलिया के पक्ष में मोड़ा मैच
अपने अपने पहले मैच जीतकर दूसरा मैच खेल रही दोनों टीमों ने अच्छा खेल दिखाया. लेकिन वेस्ट इंडीज ऑस्ट्रेलिया और खराब अंपायरिंग दोनों से हार गई.
ऑस्ट्रेलिया की ओपनिंग फेल
अफगानिस्तान के विरुद्ध पिछले मैच में कमाल दिखाने वाली ओपनिंग जोड़ी इस मैच में फेल नजर आई. डेविड वॉर्नर तीन और कप्तान एरॉन फिंच छह रन बनाकर आउट हो गए. ऑस्ट्रेलिया ने 3 ओवर में 26 रन पर 2 विकेट खो दिए थे.
एक छोर से लगातार गिरते रहे विकेट
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी को कैरिबियाई टीम ने शुरुआत में जमने का मौका नहीं दिया. 13 रन बनाकर उस्मान ख्वाजा और 0 के स्कोर पर ग्लेन मैक्सवैल को चलता किया. ऑस्ट्रेलिया ने 38 रन पर 4 विकेट खो दिए. 79 के स्कोर पर मार्कस स्टोइनिस का विकेट गिरा और आधी टीम पवेलियन में लौट गई.
स्मिथ और कैरी ने कैरी फॉरवर्ड की इनिंग
पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने पारी को आगे बढ़ाया. दोनों ने जमकर बल्लेबाजी की. स्मिथ ने 73 और कैरी ने 45 रन बनाए. 147 रन के स्कोर पर कैरी के विकेट के रूप में ऑस्ट्रेलियाई टीम को छठवां झटका लगा. स्मिथ का आउट होना एक टर्निंग पॉइंट रहा.
कॉट्रेल कमाल कैच
स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया का स्कोर आगे लेकर जा रहे थे. तभी ओशेन थॉमस की बॉल पर एक शॉट लगाया. शेल्डन कॉट्रेल ने बाउंड्री लाइन के पास एक बेहतरीन कैच लिया. कॉट्रेल खिलाड़ी होने के साथ जमैका की सेना का भी हिस्सा हैं. उन्हें सोल्जर के निकनेम से भी पुकारा जाता है. कैच देखने के बाद स्मिथ भी हतप्रभ रह गए.
कल्टर नाइल की तूफानी पारी
मुख्य रूप से गेंदबाज नाइल ने तूफानी पारी खेल कर ऑस्ट्रलियाई टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया. 60 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाइल ने 92 रन बनाए. ऑस्ट्रेलियाई टीम 49 ओवर में 288 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई.
खराब शुरुआत और खराब अंपायरिंग
क्रिस गेल के साथ ओपनिंग करने आए एविन लुइस एक अच्छी शुरुआत नहीं दे सके. 1 रन बनाकर वो आउट हो गए. 17 गेंद पर 21 रन बना चुके गेल अच्छी फॉर्म में नजर आए. स्टार्क ने एक गेंद पर पगबाधा की अपील की. गेल आउट दे दिए गए. लेकिन इस गेंद से पहली बॉल पर स्टार्क का पैर क्रीज से आगे था लेकिन उसे नो बॉल नहीं दिया गया. अगर वो नो बॉल दी जाती तो गेल को फ्री हिट मिलती और वो आउट नहीं होते.
पूरन और होप ने जगाई उम्मीद
विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप और निकोलस पूरन ने अच्छी पारी खेली. होप ने 68 और पूरन ने 40 रन बनाए. पूरन के बाद खेलने आए शिमरॉन 21 रन पर रन आउट हो गए. मैक्सवेल के थ्रो से आउट होने के बाद निराश शिमरॉन तस्वीर में दिख रहे हैं. कप्तान जेसन होल्डर भी एक छोर पर टिक कर बल्लेबाजी करते रहे.
स्टार्क ने पलट दिया मैच
वेस्ट इंडीज को 67 गेंदों पर 72 रन चाहिए थे. आईपीएल में कमाल दिखाने वाले आंद्रे रसेल क्रीज पर थे. वो 10 गेंदों में 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 15 रन बना चुके थे. लेकिन बड़ा हिट मारने के चक्कर में स्टार्क को अपना विकेट दे बैठे. स्टार्क ने होल्डर और कार्लोस ब्रेथवेट को एक ही ओवर में आउट किया. बोल्ड होते दिख रहे कॉट्रेल स्टार्क का पांचवां शिकार बने.
और विंडीज के हाथ से निकला मैच
40वें ओवर तक जीतती हुई दिख रही कैरिबियाई टीम आगे बढ़ते-बढ़ते अपने विकेट संभाल कर नहीं रख पाई. स्टार्क ने 10 ओवर में 46 रन देकर 5 विकेट झटके और इस मैच में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 150 विकेट पूरे किए. मैच की आखिरी चार गेंदों में चार चौके लगाने के बाद भी विंडीज की टीम यह मैच 15 रन से हार गई.