कम स्कोर के मैच में बांग्लादेश से कैसे जीता न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड फिलहाल विश्वकप की सबसे टॉप टीम बन गई है. उसने अपने दोनों मैच जीते हैं. बांग्लादेश और न्यूजीलैंड का मैच लो स्कोरिंग तो था लेकिन न्यूजीलैंड आसानी से इस मैच को नहीं जीत सका.
बांग्लादेश की तेज शुरुआत
बांग्लादेश की ओपनिंग जोड़ी तमीम इकबाल और सौम्या सरकार ने टीम को एक सधी हुई शुरुआत दी. पहले विकेट की साझेदारी करते हुए 8 ओवर में 45 रन जोड़े. सौम्या सरकार 25 रन बनाकर बोल्ड हो गए. तमीम भी 24 रन ही बना सके और 60 रन पर दो विकेट हो गए.
शाकिब ने दिखाया दम
दो विकेट गिर जाने के बाद शाकिब अल हसन और मुस्फीकुर रहीम ने पारी संभाली. शाकिब ने 68 गेंदों में सात चौकों की मदद से 64 रन बनाए. लेकिन बांग्लादेशी बल्लेबाजी में शाकिब अल हसन के अलावा कोई और बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा सके.
कीवी गेंदबाजों ने रोका बांग्लादेशी बल्लेबाजी को
न्यूजीलैंड ने आक्रामक गेंदबाजी की. सबसे सफल गेंदबाज रहे मैट हेनरी. हेनरी ने 9 ओवर में 47 रन देकर 4 विकेट लिए. ट्रेंट बोल्ट ने 10 ओवर में 44 रन देकर 2 विकेट लिए. बांग्लादेश 49.2 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 244 रन बना सकी.
गप्टिल ने दी तेज शुरुआत
वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगा चुके मार्टिन गप्टिल और कॉलिन मुनरो ने कीवी टीम की पारी की शुरुआत की. गप्टिल ने 14 गेंदों में 25 रन बनाए. 5वें ओवर में गप्टिल आउट हो गए और न्यूजीलैंड की रफ्तार धीमी हो गई. 5 ओवर में 35 रन बनाने के बाद टीम ने अगले 5 ओवर में 50 रन का आंकड़ा छुआ.
टेलर और विलियम्सन टिके
कप्तान केन विलियम्सन और अनुभवी बल्लेबाज शुरुआती झटकों के बाद क्रीज पर टिक गए. विलियम्सन ने 40 और रॉस टेलर ने 82 रन बनाए. टेलर 38वें ओवर में आउट हुए. तब तक न्यूजीलैंड का स्कोर 191 रन पर छह विकेट हो गया था.
आखिर में थोड़ा हावी हुआ बांग्लादेश
टेलर के आउट होने तक न्यूजीलैंड मैच में आगे थी लेकिन इसके बाद थोड़ी दबाव में आई. रनों की रफ्तार थोड़ी धीमी हो गई. अगले 53 रन बनाने में टीम को 10 ओवर और लगे और दो विकेट गंवा दिए. बांग्लादेश ने इस दौरान थोड़ा हावी होने की कोशिश की जो काम ना आई.
सबसे आगे न्यूजीलैंड
अपने दोनों मैच जीतकर न्यूजीलैंड अंकतालिका में सबसे ऊपर पहुंच गई है. दो मैंच जीत कर चार अंक और 2.279 के नेट रनरेट के चलते वो सबसे ऊपर है.