1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भेड़िये पर पेंटबॉल फायर करेंगे डच अधिकारी

४ नवम्बर २०२२

नीदरलैंड्स में एक भेड़िया चर्चा का विषय बना हुआ है. यह युवा भेड़िया नेशनल पार्क में पैदल टहलने वालों के पास पहुंच जाता है. अब उसे डराकर भगाने का फैसला किया गया है.

https://p.dw.com/p/4J4fa
भेड़िये अपने झुंड में
तस्वीर: John Moore/Getty Images

नीदरलैंड्स के केंद्रीय प्रांत गुएल्द्रे के प्रशासन के मुताबिक, "बीते कुछ हफ्तों से, एक भेड़िया होगे फेलुवे नेशनल पार्क में हाइकर्स और विजिटर्स के पास पहुंच रहा है. मुमकिन है कि यह एक युवा जानवर हैं."

अधिकारियों को डर है कि कहीं लोग उसे खाना पीना ना देने लगें. ऐसा हुआ तो भेड़िये को इंसान के करीब जाने की आदत पड़ जाएगी और देर सबेर खतरनाक स्थिति पैदा हो सकती है. प्रशासन का कहना है कि, " भेड़िये की आदत न बदल जाए, इसके लिए उसे इंसान से दूर रहना सिखाया जाएगा, गुएल्द्रे में कानून व्यवस्था का ख्याल रखने वाले अधिकारी उसे दूर रखने के लिए पेंटबॉल गनों का सहारा लेंगे." अधिकारियों को भेड़िये पर पेंटबॉल पैलेट फायर करने की मंजूरी दे दी गई है.जर्मनी के जंगलों में अवैध हथियारों के साथ घूमते शिकारी

यूरोपीय भेड़िया
यूरोपीय भेड़ियातस्वीर: M. Weber/blickwinkel/McPHOTO//picture alliance

क्या कहता है नीदरलैंड्स का कानून

नीदरलैंड्स में भेड़िये संरक्षित जीव हैं. उन्हें डिस्टर्ब करने या उनका शिकार करने पर कानूनी प्रतिबंध है. बहुत अप्रत्याशित घटना होने पर ही उन्हें मारने के लिए विशेष अनुमति दी जा सकती है. अधिकारियों के मुताबिक युवा भेड़िये का लोगों के करीब आना असामान्य तो है, लेकिन यह इतना गंभीर खतरा नहीं है. इसीलिए शिकार करने के बजाए उसे सिर्फ डराने की अनुमति मांगी गई.

स्थानीय मीडिया के मुताबिक पेंटबॉल पैलेट के जरिए भेड़िये को इंसानों से कम से कम 30 मीटर दूर रहना सिखाया जाएगा.

इकोसिस्टम में संतुलन के लिए जरूरी हैं भेड़िये
इकोसिस्टम में संतुलन के लिए जरूरी हैं भेड़ियेतस्वीर: Bernd Thissen/dpa/picture alliance

यूरोप में भेड़ियों की वापसी

कभी अंधाधुंध शिकार के चलते यूरोप से गायब हो चुके भेड़िये अब धीरे धीरे वापस आ रहे हैं. नीदरलैंड्स के अधिकारियों का अनुमान है कि उनके देश में भेड़ियों के चार झुंड हैं और 11 भेड़िये अकेले घूम रहे हैं. भेड़ियों की बढ़ती संख्या भेड़पालकों को परेशान करती है. सितंबर में उत्तरी नीदरलैंड्स के ड्रेन्थे प्रांत में भेड़ियों ने करीब 30 भेड़ों को मार दिया.

भेड़ियों से कैसे निपटे जर्मनी

असल में भेड़िये एक बार में जितनी भेड़ें हाथ लग जाएं, उतनी मार देते हैं. आम तौर पर झुंड में रहने वाले भेड़िये ऐसा इसलिए करते हैं ताकि पूरे झुंड को भरपूर भोजन मिल जाए. पशुपालन पर निर्भर किसानों को इससे खासा नुकसान होता है.

जर्मनी में भी भेड़ियों की बढ़ती संख्या बहस का मुद्दा है. जर्मनी में सन 2000 के बाद भेड़ियों की वापसी हो रही है. देश की संघीय प्रकृति संरक्षण एजेंसी के मुताबिक जर्मनी में 300-500 वयस्क भेड़िये मौजूद हैं.

जर्मन छावनियों में भेड़ियों का बसेरा

गांवों में भेड़िये, भेड़ बकरियों को निशाना बना रहे हैं. जर्मनी में कुछ विशेषज्ञ टकराव की स्थिति में भेड़ियों को गोली मारने की वकालत कर रहे हैं तो कई इसका विरोध कर रहे हैं. सरकार में शामिल पर्यावरणवादी ग्रीन पार्टी, भेड़ियों के लिए नये सुरक्षित इलाके खोजने के पक्ष में है.

ओएसजे/एनआर (एएफपी)

भेड़ियों की वापसी