तमिलनाडु में जल संरक्षण के परंपरागत उपाय ने महिलाओं का जीवन कैसे आसान बना दिया. जानेंगे कि विशेषज्ञ यूरोप में विनाशकारी मौसम की क्या वजह बता रहे हैं. भारत में सोशल मीडिया वेदर इन्फ्लूएंसर क्यों बढ़ रहे हैं और लोगों को इनसे क्या फायदा हो रहा है. चलेंगे श्नेयस्का, जहां के वेदर स्टेशन में बीते 140 वर्षों से मौसम का डेटा दर्ज किया जा रहा है.