लॉन्ग कोविड से जूझने की शिकायतें दुनियाभर से आ रही हैं. आज के मंथन में जानिए, कैसे जर्मनी के एक अस्पताल में लॉन्ग कोविड के मरीजों का इलाज किया जा रहा है. इसके अलावा जानिए, बिजली बचाने में कैसे काम आ सकती है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक. साथ ही बात होगी, पुरानी डीजल बसों को ईको फ्रेंडली बनाने के तरीके पर. आखिर में मिलवाएंगे दो आर्किटेक्टों से, जो भद्दी इमारतों के दीवाने हैं.